Rajasthan Election 2023: सीएम अशोक गहलोत बोले- 'वसुंधरा सरकार ने बंद कर दीं थी हमारी योजनाएं लेकिन मैंने...'
Rajasthan Elections 2023: सीएम गहलोत ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में शुरू 'पालनहार योजना' को बंद करने के बजाय हमने सहायता राशि और श्रेणियों में बढ़ोतरी की है.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को राज्य में पिछली वसुंधरा राजे नीत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर आरोप लगाए. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में शुरू की गई योजनाओं को वसुंधरा सरकार ने बंद कर दिया था.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वह अपनी आखिरी सांस तक राज्य के लोगों की सेवा करते रहेंगे, भले ही वह किसी भी पद पर न रहें. सीएम गहलोत ने अपने पैरों में लगी चोट का जिक्र करते हुए कहा कि डॉक्टर कह रहे हैं कि उन्होंने ऐसा पहला मामला देखा है जब दोनों पैरों की उंगलियां एक साथ टूट गई हों.
'कांग्रेस की योजनाएं बंद की'
उन्होंने कहा, "मैंने पहले भी कहा था कि जब सरकार बदलती है तो वसुंधरा जी या उनकी सरकारी वो योजनाएं बंद कर देती हैं जो नहीं करना चाहिए. चाहे वो मेट्रो हो, रिफाइनरी हो या बद्रीनाथ, केदारनाथ यात्रा के दौरान मारे गए लोगों के आश्रितों को नौकरी देने का हमारा फैसला हो. उनकी सरकार आई तो उन योजनाओं को बंद कर दिया गया और जिन 15-20 लोगों को नौकरी मिली थी उन्हें निकाल दिया गया. बीजेपी का ये रवैया बहुत गलत है."
'पालनहार योजना में बढ़ाई सहायता राशि'
सीएम गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर राज्य स्तरीय लाभार्थी संवाद समारोह में कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में शुरू 'पालनहार योजना' को बंद करने के बजाय हमने सहायता राशि और श्रेणियों में बढ़ोतरी की है, जिससे परिवार में ही बच्चों की समुचित देखरेख, संरक्षण एवं शिक्षा सुनिश्चित हो रही है और यही बच्चे बड़े होकर राज्य और देश की उन्नति में अपना अहम योगदान देंगे.
पालनहार योजना स्कूली बच्चों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है. सीएम गहलोत ने कहा कि इस योजना में करीब छह लाख बच्चों को जो सुविधाएं मिल रही हैं और जिस रूप में पालनहार योजना को लागू किया गया है, वह अपने आप में बहुत निराला है.
ये भी पढ़ें