Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस की पहली लिस्ट में प्रत्याशी के तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम की घोषणा हुई. उसी के साथ ही सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल तैयार होने लगा. सीएम अशोक गहलोत प्रत्याशी के तौर पर जनता के बीच पहुंच रहे हैं और अपने लिए वोट मांग रहे हैं. 


आज यानी विजयदशमी के दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा विधानसभा में जनसंपर्क पर रहे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विजयदशमी की देश और प्रदेश वासियों को बधाई दी. मुख्यमंत्री गहलोत ने इस दौरान कहा कि ये असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है. इसकी प्रदेश और देशवाशियों को मेरी ओर से बधाई, जिस तरह से भगवान श्री राम ने झूठ और अहंकार रूपी रावण का वध किया, इसी तरह से देश में भी 'झूठ' फैलाने वालों का जनता वध करेगी.


सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मैं अपने क्षेत्रवासियों का आभार करता हूं, क्योंकि ऐसा माहौल बनाया हुआ है और मुझे आशीर्वाद दिया है और इजाजत भी दी है. अब प्रदेश में कांग्रेस पार्टी जीत के लिए आगे बढ़ रही है. गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने योजनाओं पर काम किया है, जिससे आमजन के जीवन को राहत मिल रही है और इसी लिए हमारी सरकार रिपीट होगी.


चुनावी समर में अशोक गहलोत बिना रुके ताबड़तोड़ जनसंपर्क में जुटे हुए हैं. उनका अपनी सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क का आज दूसरा दिन है. सीएम गहलोत प्रत्याशी के तौर पर सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में छोटी-छोटी सभाओ को संबोधित कर रहे हैं. साथ ही क्षेत्र के लोगों से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. गहलोत का कहना है कि उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता से बाकी की 199 विधानसभाओं में जाकर प्रचार करने की इजाजत मांगी है. उनका कहना है कि हर जगह पर लोग उन्हें बोल रहे हैं कि यहां पर हम संभाल लेंगे.


Rajasthan Election 2023: पिछली बार मेवाड़ में बीटीपी ने बिगाड़ा था बीजेपी-कांग्रेस का खेल, अब बीएपी ने और बढ़ा दी टेंशन