Rajasthan Elections: राजस्थान में BJP का चेहरा पीएम मोदी, CM गहलोत ने कसा तंज, बोले- 'उनके नेता इतने नाकाबिल कि...'
Rajasthan Elections 2023: CM गहलोत ने कहा कि जैसे ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल चुनाव में व्हीलचेयर पर घूमीं और जीत गईं, वैसे ही विपक्ष को लगता है कि गहलोत कहीं व्हीलचेयर पर घूमते हुए चुनाव न जीत जाएं.
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बीजेपी (BJP) के स्थानीय नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा, 'तुमसे मुकाबला नहीं होगा, तुम कहते हो कि मोदी चेहरा होंगे. मोदी तो प्रधानमंत्री हैं. चुनाव राजस्थान विधानसभा के हैं और आप मोदी का चेहरा आगे ला रहे हो. आप इतने नाकाबिल हो कि मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हो.'
सीएम गहलोत ने संकेत दिया कि वह आगामी चुनाव अपनी सरकार के कामकाज और लोक कल्याणकारी योजनाओं के आधार पर लड़ेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं तो प्रधानमंत्री नहीं हूं, मैंने तो जो काम किये हैं, जैसा प्रदर्शन किया है जनता की भलाई के लिए किया है. सामाजिक सुरक्षा दी है, मैं तो चुनाव उसके आधार पर लड़ना चाहूंगा.'
बीजेपी के स्थानीय नेताओं पर कसा तंज
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि नरेंद्र मोदी तो अंतरराष्ट्रीय नेता हैं, 'विश्व गुरु' हैं, उनको क्यों सामने ला रहे हो आप? कई बार चुनाव जीतने वाले BJP के स्थानीय नेता 25-30 साल में भी इतने काबिल नहीं बन पाए हैं कि राज्य का चुनाव उनके चेहरे पर लड़ा जाए.
वसुंधरा राजे को लेकर सीएम गहलोत ने दी सफाई
मुख्यमंत्री ने सफाई देते हुए कहा, 'वसुंधरा राजे ने कभी उनकी सरकार नहीं बचाई.' उन्होंने कहा, 'मेरा विश्वास है जनता पर, बताइए ये चेहरा है मुख्यमंत्री के लायक? जो चेहरा है वह तो घर बैठी हुई हैं. (BJP वाले) आरोप लगाएंगे कि (2020 के राजनीतिक संकट में) मेरी सरकार उन्होंने बचाई, इसलिए मैं ऐसी बातें बोल रहा हूं. मेरी कोई सरकार नहीं बचाई वसुंधरा जी ने, कैलाश मेघवाल ने अपना विचार दिया था कि हमारे यहां विधायकों की खरीद फरोख्त करके सरकार गिराने की परंपरा कभी नहीं रही और मैंने इसका स्वागत किया था.'
अशोक गहलोत ने कहा, 'उनको (राजे को) तो इन्होंने पीछे कर रखा है बाकी चेहरों को आगे कर रखा है. आने वाले चुनाव में जनता इनको जवाब देगी और इतना मुझे यकीन है फिर हमारी सरकार बनेगी.' मुख्यमंत्री ने कहा कि वह प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहेंगे कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) संजीवनी क्रेडिट सहकारी सोसायटी मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ जांच शुरू करने के राज्य सरकार के अनुरोध पर सहयोग नहीं कर रहा है.
पैरों की चोट को लेकर बोले अशोक गहलोत
दोनों पैरों में लगी चोट को लेकर विपक्ष की बयानबाजी पर अशोक गहलोत ने कहा कि जैसे ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में व्हीलचेयर पर घूमीं और जीत गईं, वैसे ही विपक्ष वालों को लगता है कि अशोक गहलोत कहीं व्हीलचेयर पर घूमते हुए चुनाव न जीत जाएं. उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी BJP नेताओं की सोच का परिचायक है. विशेषकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा, 'क्या ये मुख्यमंत्री के चेहरे के लायक हैं? चाहे बीजेपी आलाकमान कितना भी जोर लगा ले लेकिन जनता कभी भी इनको मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं मान सकती, ये मैं दावा से कह सकता हूं.'
यह भी पढ़ें: Rajasthan: चुनाव से पहले CM अशोक गहलोत का बड़ा बयान- 'कई बार मुख्यमंत्री पद छोड़ने की सोचता हूं लेकिन...'