(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Election 2023: गहलोत, वसुंधरा, पायलट, शेखावत ने डाले वोट, जानें किस दिग्गज ने कहां किया मतदान?
Rajasthan Election 2023 Polling: विधानसभा चुनाव के लिए छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है. इस दौरान सीएम गहलोत ने सरदारपुरा से तो पूर्व सीएम राजे ने झालावाड़ से मतदान किया.
Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान के 199 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. निर्वाचन आयोग ने वोटर्स को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया है. श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमती सिंह कुन्नर की मौत हो गई थी. जिस वजह से इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया, निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद इस सीट पर बाद में चुनाव होगा.
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, दोपहर तीन बजे तक 55 फीसदी अधिक मतदान हो चुका है. छिटपुट घटनाओं को लेकर सभी सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढ़ंग से जारी है. इस बार चुनाव में कई सांसद और दिग्गज नेता, राजस्थान के राजघरानों से भी कई लोग किस्मत आजमा रहे हैं. जारी मतदान के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तमाम नेताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. राज्यपाल कलराज मिश्र और प्रथम महिला सत्यवती मिश्र ने जयपुर के सी स्कीम इलाके में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
किसने कहां से डाला वोट?
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर जिले के सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर सपरिवार वोट डालने पहुंचे. वोट डालने के बाद उन्होंने 'विजय' का निशान बनाते हुए दावा किया राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी जयपुर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र नाथद्वारा में मतदान किया. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ में, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बालोतरा में वोट डाला. इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्त गौरव वल्लभ ने उदयपुर से, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर से अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया अपनी पत्नी अनीता कटारिया के साथ उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बूथ पर मतदान करने पहुंचे. राज्य के प्रशासनिक अमले के आला अधिकारियों ने भी मतदान किया. राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा और पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने जयपुर में मतदान किया. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा के एक मतदान केंद्र पर, राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर में वोट डाला. राजस्थान में विधानसभा की 199 सीट के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. मतदान के लिए कुल 36 हजार 101 स्थानों पर 50 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. अर्जुन राम मेघवाल ने इस दौरान बीकानेर से अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदाता 1862 उम्मीदरवारों का करेंगे फैसला
राजस्थान के 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता कुल 1862 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे. अधिकारियों के अनुसार, मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए राजस्थान पुलिस के 70 हजार जवानों सहित 1.70 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं, मतदान प्रक्रिया में कुल 2,74,846 मतदान कर्मी शामिल हैं. राज्य में विधानसभा की कुल 200 सीट हैं लेकिन गंगानगर जिले की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply