Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने जा रहा है. ऐसे में नेताओं के दल बदलने का दौर भी जारी है. इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले अजय त्रिवेदी ने कांग्रेस का दामन छोड़ हनुमान बेनीवाल की पार्टी का दामन थाम लिया है. इसे चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है.
वहीं कांग्रेस (Congress), बीजेपी (BJP), बसपा (BSP), आम आदमी पार्टी (AAP) के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आरएलपी (RLP) में विधानसभा चुनाव के लिए अपने 10 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इस बीच आरएलपी ने कांग्रेस में सेंधमारी की है.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल खुद खींवसर से चुनाव लड़ेंगे. मौजूदा विधायक पुखराज गर्ग भोपालगढ़ से मेड़ता से इंदिरा देवी बावरी को मैदान में उतारा है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और भीम आर्मी के गठबंधन के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की लिस्ट में प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं. जोधपुर शहर से ब्राह्मण प्रत्याशी डॉक्टर अजय त्रिवेदी को उम्मीदवार बनाया गया है. पुलिस पार्टी से बगावत कर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी में शामिल हुए अजय त्रिवेदी कांग्रेस प्रदेश स्तर पर कई अहम पदों पर रह चुके हैं. नाम की घोषणा होने के बाद कांग्रेस के खेमे में हड़कंप मचा हुआ है.
कांग्रेस में कोई सुनने वाला नहीं- अजय त्रिवेदी
डॉक्टर अजय त्रिवेदी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कांग्रेस छोड़ने के पीछे की वजह को बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जमीनी कार्यकर्ताओं के लिए किसी तरह की जगह नहीं है. उनकी अनदेखी की जाती है. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी में कोई सुनने वाला भी नहीं है. कांग्रेस संगठन में पद1985 से महामन्त्री, एन एस यू आई जोधपुर शहर,1989 से उपाध्यक्ष, एन एस यू आई जोधपुर शहर, 1996 से सचिव जोधपुर शहर जिला युवक कांग्रेस, 2000 से उपाध्यक्ष जोधपुर शहर जिला युवक कांग्रेस,2004 से प्रवक्ता जोधपुर शहर जिला युवक कांग्रेस,2006 सचिव (संगठन) जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी,2011 संभागीय प्रवक्ता, जोधपुर,2018 से 2022 तक प्रदेश प्रवक्ता राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट में यह नाम-:
01 खींवसर से हनुमान बेनीवाल
02.भोपालगढ़ से पुखराज गर्ग
03. मेड़ता से इंदिरा देवी बावरी
04. परबतसर से लच्छाराम बडारहा
05. कोलायत से रेवतराम पंवार
06. सहाड़ा से बद्रीलाल जाट
07. बायतू से उम्मेदाराम बेनीवाल
08. सरदारशहर से लालचन्द मूंड
09. सांगानेर से महेश सैनी
10 जोधपुर (शहर) से डा. अजय त्रिवेदी