Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बाकी हैं.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार कांग्रेस सरकार की वापसी का दावा कर रहे हैं. सीएम गहलोत जनता का दिल जीतने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.  हेलीकॉप्टर से बीते मंगलवार को उन्होंने पाली और जालौर के बाढ़ ग्रस्त इलाके का जायजा लिया.उसके बाद जालौर के सर्किट हाउस में मंगलवार देर रात जिले के कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक ली.


इस बंद कमरे में सीएम गहलोत ने अपनी योजनाओं का जिक्र करते हुए सभी नेताओं से पूछा कि जालौर की सभी सीटों को कैसे जीत पाएंगे बताइए आप लोग. इस पर सभी नेताओं ने चुपी साध ली. इस बैठक में राज्यमत्री सुखराम बिश्नोई, पूर्व विधायक डॉक्टर समरजीत सिंह,संगठन प्रभारी भूराराम सीरवी, पूर्व विधायक हीरालाल बिश्नोई, सांचौर नगर पालिका अध्यक्ष नरेश सेन, सवाराम पटेल सहित अन्य नेता मौजूद थे.


बंद कमरे में 5 सीटों पर जीत के फार्मूले पर चर्चा


सीएम गहलोत ने सर्किट हाउस में जालौर के कांग्रेसी नेताओं की बैठक लेते पूछा कि जिले की पांचों सीटों पर जीत के लिए योजना बताएं. इस सवाल के बाद एक बार तो सभी नेताओं ने चुप्पी साध ली. उसके बाद सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉक्टर समरजीत सिंह व सांचौर विधायक सुखराम बिश्नोई, हीरालाल बिश्नोई से पूछा आप पहले जीते हुए हो आप बताओ कमरे में मौजूद एक भी नेता के पास इस सवाल का कोई भी जवाब नहीं था.


फिर आखिरकार सभी नेताओं ने कहा कि अगर सभी प्रमुख नेता एक साथ में बैठकर चर्चा करेंगे तो कुछ हल निकल पाएंगे और मजबूती से चुनाव भी लड़ पाएंगे. इस पर सीएम ने कहा कि जल्दी प्रमुख नेताओं को जयपुर बुलाकर सामूहिक बैठक लूंगा. 


निवर्तमान जिलाध्यक्ष बोले-मैं अपने विधानसभा में काम करना चाहता हूं


भीनमाल से पूर्व विधायक व निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉक्टर समरजीत सिंह ने एबीपी लाइव से बात करते हुए बताया कि सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बैठक हुई थी. इस बैठक के दौरान सभी नेताओं ने कहा कि यहां पर जिलाध्यक्ष नहीं हैं. जल्द जिलाध्यक्ष की नियुक्त करवा दीजिये. जिससे पार्टी के काम आसानी से हो सके.


इस पर सीएम गहलोत ने कहा कि वो जल्द हो जाएगा. वर्तमान में निवर्तमान जिला अध्यक्ष डॉक्टर समरजीत सिंह आप काम करो इस पर डॉक्टर समरजीत सिंह ने बताया कि मैंने हाथ जोड़ते हुए कहा कि साहब मैंने बहुत काम कर लिया है. अब जिलाध्यक्ष नहीं रहना चाहता हूं. मैं अपनी विधानसभा में काम करना चाहता हूं. सर्किट हाउस में बैठक के दौरान सीएम गहलोत सीटों पर जीत को लेकर ऐसा कुछ नहीं कहा हल्की-फुल्की बात जरूर हुई थी. सभी बातें अफवाह है.


सीएम के सामने फुट के जिक्र के बाद एक जुट होने का दावा


सरकार को रिपीट करने के साथ-साथ सभी सीटों पर कैसे जीत मिले इसकी भी चिंता शुरू हो गई है. दरअसल विधानसभा के चुनाव होने में कम समय ही बाकी है तो इस तरह की बंद कमरे की बैठकों का दौर जारी रहेगा. हालांकि पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद से जालोर के कांग्रेसी नेताओं में फुट खुलकर सामने आ चुकी है, लेकिन अब चुनाव से पहले सभी नेता एक होने और जुटने की बात कह रहे हैं.


बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का सीएम का दौरा


बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के बाद पाली, जालौर, सांचौर बाड़मेर जिले के कई क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए. राहत बचाव के कार्य के साथ-साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को हेलीकॉप्टर से पाली जालौर का दौरा किया. मूसलाधार बारिश के चलते आमजन को हो रही परेशानी का भी जायजा लिया साथ ही लोगो को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.