Rajasthan Election 2023: राजस्थान में सियासी हलचल तेज है. अशोक गहलोत सरकार में राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा की हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी से जयपुर में रविवार को लगभग 1 घंटे से अधिक की  मुलाकात हुई है. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. राजेंद्र सिंह गुढ़ा का कहना है कि यह मुलाकात सियासत के लिए हुई है और कई सारी बातें हुई हैं.


उनका कहना है कि अगर दो राजनीतिक व्यक्ति मिल रहे हैं तो पर वहां पर मौसम की चर्चा नहीं होगी. वहां पर सियासत की चर्चा हुई है. आने वाले दिनों में इसके परिणाम भी दिखेंगे. उन्होंने कहा कि यहां जो मुलाकात हुई है उसमें विधानसभा चुनाव को लेकर के बातचीत हुई है और अभी कुछ बातें ऐसी भी हैं जो बताने लायक नहीं है. समय पर बताई जाएंगी. 


ओवैसी की पार्टी जॉइन कर सकते हैं राजेंद्र सिंह गुढ़ा? 


अपनी सरकार पर लगातार राजेंद्र सिंह गुढा हमलावर रहे हैं और कई बार उन्होंने सरकार पर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने पिछले दिनों सचिन पायलट की एक सभा में यहां तक कह दिया था कि अशोक गहलोत सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उनका इस समय कांग्रेस के नेताओं से ज्यादा मेलजोल भी नहीं है. असदुद्दीन ओवैसी से इस मुलाकात ने राजस्थान की राजनीति में भूचाल ला दिया है. सूत्रों की मानें तो गुढ़ा एमआईएमआईएम जॉइन भी कर सकते हैं? हालांकि, यह अभी बस शुरुआत है. इसमें अभी समय लग सकता है. 


शेखावटी पर ओवैसी की नजर 


राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुड़ा का कहना है कि यह जो मुलाकात 1 घंटे तक जयपुर के क्लार्क्स आमेर में हुई है यहां कोई मौसम की बात नहीं हुई है. यहां पर राजनीतिक चर्चाएं हुई हैं और इसके आने वाले दिनों में असर भी दिखेंगे.


ओवैसी से हुई बातों की पूरी कहानी भले ही गुढ़ा न बता रहे हो लेकिन शेखावटी के जानकारों का कहना है कि ओवैसी के पार्टी की नजर पूरे शेखावटी पर है. उन तमाम सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है, जो मुस्लिम बाहुल्य हैं . ऐसे में शेखावटी की चूरू, सीकर और झुंझुनूं की कई सीटें है जहां पर ओवैसी की पार्टी आने वाले दिनों में सभाएं और रैलियां कर सकती हैं. 


इसे भी पढ़ें: Rajasthan News: उदयपुर के इस 700 साल पुराने मंदिर में चढ़ावे के 123 करोड़ का गबन, कोर्ट ने दिए उच्च एजेंसी से जांच के आदेश