Watch: केंद्र पर भड़के सीएम गहलोत कहा- एक भी योजना नहीं मिली, पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर क्या बोले?
Rajasthan Elections: सीएम अशोक गहलोत ने पटना में आज विपक्षी दलों की बैठक पर बयान दिया है. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई बड़े नेता नहीं पहुंचे.
Rajasthan Assembly Elections 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज भरतपुर पहुंचे जहां उन्होंने कुम्हेर डीग विधानसभा क्षेत्र के गांव सेंत में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करने के बाद जनसभा को संबोधित किया. इस मौके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव आने वाले हैं और लोग बरगलाने आएंगे लेकिन बीजेपी शासनकाल में 72 गुर्जर आंदोलनकारी मारे गए थे, हमारे शासनकाल में भी गुर्जर आंदोलन हुआ था मगर हमारी सरकार ने गुर्जरों को आरक्षण का लाभ दिया और लाठीचार्ज तक नहीं किया गया.
बिहार के पटना विपक्षी दलों की बैठक पर बोले सीएम
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिहार के पटना में आज विपक्षी दलों की बैठक को एक अच्छी पहल बताते हुए आने वाले समय के लिए शुभ संकेत बताया है. उन्होंने कहा कि आम जनता चाहती है कि विपक्षी दलों में एकता हो. उसी संदर्भ में सभी दल एक मंच पर आये हैं. दूसरा हालात बिगड़ते जा रहे हैं. आज मणिपुर हिंसा में 100 लोगों की मौत हो गई मगर ऐसा पहली बार देखा गया है कितनी बड़ी हिंसा के बावजूद सरकार के बड़े नेता नहीं पहुंचे.
मणिपुर में आज भी तनाव है. हालात ठीक नहीं हैं. देश का कोई भाग हो चाहे छोटा प्रदेश हो या बड़ा प्रदेश हो जब तक आप गंभीरता से नहीं लेंगे तो समस्या बढ़ेगी. आंदोलन पहले भी कई बार हुए हैं लेकिन ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुई इतनी मारकाट नहीं हुई. इंदिरा गांधी शहीद हो गई खालिस्तान नहीं बनने दिया. उन्होंने कहा कि यदि आज हम नहीं समझे तो देश को भुगतना पड़ेगा.
बराक ओबामा के बयान पर क्या कहा?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का बयान आया कि अगर मै नरेंद्र मोदी से बात करता तो उन्हें कहता कि माइनॉरिटी के अधिकारों की सुरक्षा नहीं की गई तो इस बात की सम्भावना है कि भविष्य में भारत में विभाजन बढ़ेगा. हिन्दू बहुल भारत में मुस्लिम माइनॉरिटी की सुरक्षा पर बात होनी चाहिए, इस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बराक ओबामा का मैं आदर करता हूं. हिंदू मुस्लिम विस्फोट जो आज किया जा रहा है वह सभी के लिए खतरनाक साबित होगा.
कर्नाटक में कांग्रेस की जो जीत हुई है इससे संदेश मिला है कि पब्लिक का मूड़ बदल रहा है. आज बराक ओबामा का बयान सामने आया है उन्होंने बोला है कि यदि मुझे मौका मिला तो मैं मोदी से बोलूंगा. आज यह जो विस्फोटक हिंदू और मुसलमानों के नाम पर कर रहे हो इससे नुकसान केवल मुसलमानों का ही नहीं होगा बल्कि हिंदुओं का भी होगा. बराक ओबामा का सभी सम्मान करते हैं.
'बीजेपी सरकार ने राजस्थान को एक योजना तक नहीं दी'
गहलोत ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के सांसद जीत कर गए मगर उसके बावजूद बीजेपी सरकार ने राजस्थान को एक योजना तक नहीं दी.
ईस्टर्न राजस्थान कैनल प्रोजेक्ट जो 13 जिलों के लोगों को पानी देंगे उसको 25 सांसद नहीं उठा सके यहां तक के राजस्थान के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्र की सरकार में जल संसाधन मंत्री भी हैं. विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और लोकसभा चुनाव भी आएंगे इसलिए इनको सबक सिखाना होगा तभी जाकर आप की मांग पूरी हो पाएगी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना काल में हमने तय किया था कि कोई भी भूखा नहीं सोएगा और इसके लिए सरकार ने काम किया साथ ही भीलवाड़ा मॉडल वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन तक पहुंच गया जिसकी प्रशंसा हुई. आज कांग्रेस सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चालू की है और राजस्थान पूरे देश में एक मॉडल बन गया है. भरतपुर जिले की सभी सीटों को यदि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए देंगे तो मुझे उम्मीद है कि हम 156 सीट जीतकर आएंगे.
बता दें कि कुम्हेर डीग से कांग्रेस विधायक और सरकार कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह का आज 61वां जन्मदिन भी है और इस मौके पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोबिंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा, राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग सहित कई विधायक भी पहुंचे और मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan: कोटा में 'सेंकेंडों' में साफ कर दिया Tea स्टॉल का गल्ला, जाते-जाते चोर क्यों पीकर गया एक कप चाय?