Rajasthan Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस कब करेगी प्रत्याशियों का एलान? सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अशोक गहलोत ने बताया
Rajasthan Election 2023: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में टिकट बंटवारे के एलान को लेकर बड़ा दावा किया है.
Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशियों का एलान नहीं किया है. अब कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि अभी तो प्रक्रिया शुरु हुई है और मेरा मानना है कि 18 अक्टूबर के आसपास जब सीईसी की मीटिंग शुरू होगी तभी सूची पर अंतिम फैसला होगा .
अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात के संदर्भ में कहा कि मैं यहा शिष्टाचार मुलाकात के लिए आया था. लंबे समय तक वह अध्यक्ष रही हैं. जो कुछ आज हम लोग यहां पहुंचे हैं, उनके विश्वास की बदौलत पहुंचे हैं. जब कभी दिल्ली आते हैं और मौका मिलता है तो शिष्टाचार मुलाकात जरूर करते हैं.
VIDEO | "The process has just commenced and I believe that around (October) 18, when the CEC meeting will start, then only we will be able to finalise," says Rajasthan CM @ashokgehlot51 on announcement of candidates by Congress for Rajasthan Assembly polls. pic.twitter.com/8veoDUmhVb
— Press Trust of India (@PTI_News) October 10, 2023
सरकार बदलने से राज्य को नुकसान होता है- अशोक गहलोत
उन्होंने कहा कि हम चाहते है की सोनिया गांधी प्रचार करने आये है. हमलोगों ने बहुत काम किया है. हमारी योजना बहुत अच्छी है. हमारा एक कदम महंगाई को रोकने वाला है. सरकार बदलती है तो सारी योजना बंद हो जाती है. सरकार बदलने से नुकसान होता है.
दिल्ली से राजस्थान रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे सीएम गहलोत मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का हर कदम इस बात का ध्यान रखते हुए उठाया जा रहा है कि महंगाई के जमाने में कैसे बचत हो सके, महंगाई के बीच कैसे बच्चों का सही से ध्यान रखा जा सके. इस प्रकार से हमने बचत करने का प्रयास किया है और जनता के फीडबैक के अनुसार हम इसमें कामयाब भी हो रहे हैं.