Rajasthan Elections 2023: इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कहा जा रहा था कि टिकट बांटते समय कांग्रेस युवाओं को महत्व देगी. लेकिन अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा है कि केवल जीतने योग्य उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाएगा. गहलोत ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन में जीतने की क्षमता ही पार्टी के लिए एकमात्र मानदंड है.गहलोत ने यह बात राजस्थान कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में कही. 


क्या कहा है अशोक गहलोत ने


मुख्यमंत्री ने कहा,"आपने देखा होगा कि कर्नाटक में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में 90 साल के एक उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसलिए टिकट उन लोगों को दिया जाएगा, जो जीत सकते हैं."


पहले, यह कहा गया था कि जब विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण की बात आएगी तो पार्टी युवाओं को अधिक महत्व देगी, लेकिन गहलोत की नवीनतम टिप्पणियों ने यह स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस के लिए जीतना ही चयन का एकमात्र मानदंड होगा. कांग्रेस आगामी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले अधिकांश उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.


कौन कौन आया था बैठक में


कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची अभी जारी नहीं की जाएगी. इसके लिए उम्मीदवारों को और इंतजार करना पड़ेगा. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद पहली सूची जारी की जाएगी. आलाकमान की सहमति के बाद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जाएगा. शनिवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रोड़ स्थित प्रदेश वॉर रूम में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष और समिति के चेयरमैन गोविंद सिंह डोटासरा ने की. बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी शामिल हुए. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Elections 2023: विजय बैंसला ने भरी हुंकार- एमबीसी समाज के सहयोग कहां-कहां खिलेगा कमल, गिना दी सीटें