BJP On Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान विधानसभा चुनाव अब सिर पर हैं और इससे पहले प्रदेश की राजनीति ने जोर पकड़ लिया है. सरकार हो या विपक्ष, दोनों ही अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं और विपक्षी पार्टी पर करारा हमला बोल रहे हैं. वहीं, अब बीजेपी ने भी राजस्थान में जीत की कोशिशें शुरू करते हुए नया प्लान बनाया है. लाडनूं नागौर में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कई राजनीतिक प्रस्ताव पास हुए. इनमें गहलोत सरकार के खिलाफ और मोदी सरकार की तारीफ में कई प्रस्ताव शामिल हैं. 


इन प्रस्तावों में 17 अशोक गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार, 11 कानून व्यवस्था को लेकर और 8 मोदी सरकार की बेहतर योजनाओं को लेकर हैं. इनके अलावा, विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी किसानों के मुद्दे को, बिजली-पानी और पेपर लीक मामले को भी राजनीतिक मुद्दा बनाने जा रही है. इतना ही नहीं, कांग्रेस सरकार में अंतर्कलह का भी बीजेपी फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. इसके लिए सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच हो रहे विवाद को भी राजनीतिक मुद्दा बनाया जाएगा. 


बीजेपी नेताओं ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना
गौरतलब है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अशोक गहलोत सरकार पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि गहलोत सरकार जनता को लूट रही है और इस मामले में किए जा रहे सवालों पर राजस्थान की भ्रष्ट सरकार मौन है.


योजना भवन कैश मामले में सतीश पूनियां का हमला
इतना ही नहीं, राजस्थान के उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने योजना भवन में मिले कैश के मामले में भी अशोक गहलोत सरकार को घेरा है. सतीश पूनियां का कहना है कि राजस्थान की जनता को साधारण बिस्कुट नहीं मिल पा रहा और मुख्यमंत्री गहलोत को सचिवालय के पास योजना भवन में सोने के बिस्कुट मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और किसान आत्महत्या में राजस्थान देश में पहले स्थान पर आता है. 


इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी कांग्रेस सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि यह पार्टी भ्रष्टाचार, युवाओं से वादाखिलाफी, किसान विरोधी और महिला विरोधी रही है. वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- 'भारत को विकसित देशों कीं पंक्ति में खड़ा करने का श्रेय पीएम मोदी को है.'


यह भी पढ़ें: Rajasthan: योजना भवन में मिले करोड़ों रुपये कैश मामले में मंत्री खाचरियावास ने दिखाई सख्ती, बोले- 'भुगतने होंगे परिणाम...'