Rajasthan Election 2023: भरतपुर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच इतिहास दोहराने और बचाने की लड़ाई, जानें किसका क्या है प्लान
Rajasthan Elections 2023: पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का भरतपुर से सुपड़ा साफ हो गया था, यहां की सात सीटों में से एक भी बीजेपी नहीं जीत पाई थी. अब बीजेपी भरतपुर जिले में पूरा फोकस कर रही है.
Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव इसी साल कुछ महीने बाद होने वाला है. दोनों ही मुख्य पार्टियां कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) चुनावी रण में कूद चुकी हैं. दोनों ही पार्टियां इतिहास दोहराने और बचाने के लिए जुटी हुई हैं. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का भरतपुर से सुपड़ा साफ हो गया था. जिले की सात विधानसभा सीटों में से एक पर भी उसे जीत नहीं मिली थी. अब भारतीय जनता पार्टी भरतपुर जिले में पूरा फोकस कर रही है. अप्रैल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी भरतपुर के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे चुके हैं. उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया भी कई बार भरतपुर जिले का दौरा कर कांग्रेस को पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मु्द्दे पर घेर चुके हैं. अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भरतपुर आ रहे हैं. वो एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे.
किसका कहां है फोकस
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी भरतपुर संभाग पर फोकस किए हुए हैं. बीजेपी के लिए पूर्वी राजस्थान की राह इतनी सहज नहीं लगती है. बीजेपी ने चुनावी चौसर बिछा दी है. बूथ लेवल तक कार्यकर्ताओं का गठन कर पन्ना प्रमुख नियुक्त किए गए हैं. पूर्वी राजस्थान पहले बीजेपी का गढ़ माना जाता था, लेकिन 2018 के चुनाव में बीजेपी का यहां से सूपड़ा साफ हो गया था. बीजेपी अपने पुराने वजूद में लौटने के लिए कमर कसती नजर आ रही है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पूरा फोकस पूर्वी राजस्थान पर किए हुए हैं. मुख्यमंत्री लगातार भरतपुर के दौरे कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के दौरे और घोषणा को देखते हुए बीजेपी ने बड़े नेताओं को मैदान में उतारने का प्लान तैयार किया है. गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भरतपुर पहुंच रहे हैं. वे एक जनसभा को संबोधित कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे. बीजेपी नेताओं का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सभा भरतपुर जिले में कराई जाएगी. वर्ष 2018 के चुनाव की हार से सबक लेते हुए बीजेपी इस बार के चुनाव में भरतपुर संभाग को फतह करने के लिए जुट गई है. बीजेपी के बड़े नेताओं का भी फोकस भरतपुर संभाग पर है.
क्या प्लान है बीजेपी का
अब यह यो समय बताएगा कि कौन बाजी मारता है. मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ कांग्रेस को कितना मिलेगा यह समय ही बताएगा. बीजेपी नेता राजस्थान में पेपर लीक और भ्रष्टाचार के आरोप कांग्रेस सरकार पर लगा रहे हैं. जनता किस को महत्व देती यह तो चुनाव के परिणाम आने पर ही पता चलेगा.बीजेपी के प्रदेश नेताओं का मानना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे का भरतपुर संभाग की सभी विधानसभा सीट पर फायदा मिलेगा और बीजेपी इस बार संभाग में काफी सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
ये भी पढ़ें