Rajasthan Election 2023: भारतीय आदिवासी पार्टी ने 22 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, छात्र संघ चुनाव में जीत कर मचाई थी हलचल
Bhartiya Adivasi Party Candidate List 2023: लगभग 3 महीने पहले नवगठित भारतीय आदिवासी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है. पार्टी इसके लिए विशेष प्लान तैयार किया है.
Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सभी सियासी दलों की सरगर्मियों में इजाफा हो गया है. फिलहाल पूरे प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया चल रही है. हालांकि मेवाड़ में 3, 4 और 6 नवंबर को प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं मेवाड़ में अभी भी ऐसी सीटें हैं जहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. इसी साल 3 महीन पहले नवगठित आदिवासी पार्टी ने राजस्थान की 22 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. पार्टी के कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि छात्र संघ चुनाव में पार्टी के बैनर तले लड़े गए चुनाव में 21 कॉलेजों में जीत दर्ज किया था.
आदिवासी पार्टी के गठन के बाद ही 21 कॉलेजों में जीत दर्ज सबको चौंका दिया और सियासी गलियारों में नए समीकरण को लेकर कयास शुरू हो गए. अब यह पार्टी पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरी है. जिस पार्टी की हम बात कर रहे हैं वह भारतीय आदिवासी पार्टी है. भारतीय आदिवासी पार्टी ने अपनी 4 सूची जारी कर अब तक 22 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. पार्टी की तरफ से पहले ये कहा जा रहा था कि मेवाड़ और वागड़ की 28 में से 17 आरक्षित सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी.
चुनाव को लेकर पार्टी का क्या है प्लान?
भारतीय आदिवासी पार्टी ने अब अपना फैसला बदलते हुए राजस्थान की दो सौ विधानसभा सीटों में जनजाति आरक्षित 25 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए जोरशोर से तैयारी में जुटी है. पार्टी ने 22 में से 5 सामान्य विधानसभा सीटों पर भी अपना प्रत्याशी उतारे हैं, हालांकि इन सीटों पर भी जनजाति वोटर्स का बड़ा प्रभाव है. भारतीय आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल रोत ने एबीपी से कहा कि अभी कुछ सीटें ऐसी हैं, जिन पर उम्मीदवारों की घोषणा जानी है. पार्टी सभी आरक्षित सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी.
21 कॉलेजों में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा जीता चुनाव
वागड़ क्षेत्र में आदिवासियों का सबसे बड़ा संगठन आदिवासी समाज माना जाता हैं. पहले भारतीय ट्राइबल पार्टी को इसी संगठन ने सपोर्ट दिया था. इसलिए भारतीय ट्राइबल पार्टी ने पहली बार में ही 2 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही थी. उस समय पार्टी ने 10 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. भारतीय ट्राइबल पार्टी से अपना सपोर्ट लेते हुए आदिवासी समाज संगठन ने भारतीय आदिवासी पार्टी का गठन किया. इसी संगठन के सपोर्ट से भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने मेवाड़ और वागड़ के 4 जिलों के 21 कॉलेज में छात्र संघ चुनाव में जीत हासिल किया था. ऐसा पहली बार है कि पार्टी ने एक साथ इतनी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान क्यों नहीं बन पाया तीसरा फ्रंट, जानिए इसके पीछे की सियासी कहानी ?