Rajasthan Election 2023: पूर्व संसदीय सचिव ने लाडपुरा से दाखिल किया नामांकन, टिकट को लेकर बीजेपी ने दी ये चेतावनी
Rajasthan Election 2023 News: पूर्व संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत ने लाडपुरा विधानसभा सीट से बीजेपी की तरफ से नोमिनेशन फाइल किया है. उनके ऐसा करने पर अटकलों का बाजार तेज हो गया है.
Rajasthan BJP Candidate 2023: भारतीय जनता पार्टी से तीन बार विधायक रहे पूर्व संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत ने कोटा जिले की लाडपुरा विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी के रुप में नॉमिनेशन फाइल किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैंने बीजेपी से पर्चा दाखिल किया है, यदि पार्टी प्रत्याशी नहीं बनती है तो वह निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते हैं और इसके लिए वह दूसरा पर्चा दाखिल करेंगे. पूर्व संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत नेहरू गार्डन से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्री पहुंचे, जहां उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया. हालांकि बीजेपी ने उन्हें अभी तक अपना आधिकारिक पार्टी प्रत्याशी नहीं बनाया है. लाडपुरा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.
पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में भवानी सिंह राजावत ने कहा कि आलाकमान को इस दाखिल पर्चे को अनावश्यक नहीं लेना चाहिए. मैं पार्टी का 45 साल से अनुशासित सिपाही हूं. मैंने पार्टी की सेवा की है और पार्टी के लिए संघर्ष किया है. उन्होंने कहा ''यह बगावत नहीं है, मैंने मेरा नामांकन दाखिल किया है.'' भवानी सिंह राजावत ने कहा कि पार्टी ने जो सर्वे कराया है, उसमें मेरा नाम सबसे ऊपर है. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी को उन्हें प्रत्याशी बनाना पड़ेगा, लेकिन वह कहीं ना कहीं आशंकित भी हैं. राजावत ने कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया तो वह जनता के लिए लड़ेंगे और निर्दलीय पर्चा भी दाखिल करेंगे.
'टिकट नहीं मिला तो लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव'
पर्चा दाखिल करने के बाद पूर्व संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत ने स्पष्ट किया कि वह प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर दूसरा पर्चा दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी में रहते हुए उन्होंने संघर्ष किया है और 90 से 100 कैसे उन पर लगे हैं. राजस्थान की आधी से ज्यादा जेल वह देख चुके हैं. वह टिकट को लेकर आशंकित भी नजर आए और कहा कि मुझे विश्वास है कि पार्टी मुझे टिकट देगी, लेकिन मैं कहीं ना कहीं अशकित भी हूं कि यदि टिकट नहीं मिला तो वह जनता की सेवा और जन भावना के अनुरूप निर्दलीय फॉर्म भरकर चुनाव लड़ेंगे.
निर्दलीय लड़ने पर बीजेपी के लिए बन सकते हैं रोड़ा
भवानी सिंह राजावत लाडपुरा विधानसभा से तीन बार विधायक रहे हैं. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. अगर ऐसा हुआ तो वह बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर वह तीन बार विधायक रह चुके हैं. भवानी सिंह राजावत ने लाडपुरा विधानसभा सीट से भले ही बीजेपी की तरफ से नॉमिनेशन फाइल कर दिया है, लेकिन वह भी टिकट को लेकर पूरी तरह आशंकित हैं. ऐसे में अगर उन्हें यहां से टिकट नहीं मिलता है, तो पार्टी की जीत में रोड़ा बन सकते हैं.