Bhilwara Gokulam Villas Colony: भीलवाड़ा शहर के गोकुलम विलाज कॉलोनी वासियों के साथ नगर परिषद , नगर विकास न्यास द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जबकि राजनीतिक दृष्टिकोण से भीलवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र में अपना अहम वजूद रखने वाली कॉलोनी ही राजनेतिक द्वेष्ता की भेंट चढ़ रही है. जिसके कारण कॉलोनीवासी मूलभूत सुविधाओं से महरूम हो रहे हैं.
पार्षद इंदु बंसल भी कॉलोनी वासियों को केवल वोटरों के रूप में ही देखती हैं, उनका रवैया भी नजरअंदाज करने जैसा ही है. जिसके चलते वार्ड नं. 43 में स्थित गोकुलम विलाज़ कॉलोनी के बाशिंदों ने कॉलोनी के गेट पर विरोध प्रदर्शन कर मतदान बहिष्कार की घोषणा के बैनर लगा दिए हे.
कॉलोनी के गेट पर लगाए पोस्टर बैनर
कॉलोनी के दोनों मुख्य द्वार पर लगाये बड़े बैनर, जिसमे लिखा हुआ है कि गोकुलम विलाज़ कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं एवं विकास के अभाव में समस्त कॉलोनी वासी आगामी चुनावों में मतदान बहिष्कार की घोषणा करते है. इस कॉलोनी का कोई भी निवासी आगामी चुनावों में मतदान नहीं करेगा. अतः सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से निवेदन है कि आप सभी का कॉलोनी में प्रवेश निषेध है कृपया करके कॉलोनी निवासियों को वोट के लिए परेशान ना करें.
दौलत राम ने बताया कॉलोनी विकास से कोसों दूर
गोकूलम विलाज कॉलोनी में रहने वाले दौलत बहरवानी ने बताया कि पिछले काफी समय से कॉलोनीवासी पानी लाइट साफ सफाई टूटी फूटी सड़क नालिया के साथ मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन जीने को मजबूर है. कॉलोनी निवासियों द्वारा कई बार नगर परिषद सभापति, पार्षद, जिला कलेक्टर, विधायक भीलवाड़ा विट्ठल शंकर अवस्थी, नगर विकास न्यास को ज्ञापन देकर मामले से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन फिर भी किसी भी कार्यालय एवं प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया गया. जिससे अब सब कॉलोनी वालो ने मिलकर यह निर्णय किया है कि समस्त कॉलोनीवासी आगामी चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे.
वार्ड 43 वोटरों की दृष्टि कोण से रखती है महत्व
भीलवाड़ा शहर के नगर परिषद क्षेत्र वार्ड 43 गोकुलम विलाज कॉलोनी में लगभग 1000 के आस पास बच्चे महिला पुरुष निवास करते है, जिनमे से लगभग 300 से 400 वोटर्स हैं और कॉलोनी में हर वर्ग के शिक्षित , व्यापारी , राजकीय कर्मचारियों के साथ मध्यम वर्ग इस कॉलोनी में निवास करते हैं.
पार्षद बंसल पहले भी दे चुकी है इस्तीफा
भीलवाड़ा नगर परिषद के वार्ड नंबर 43 की पार्षद इंदु बंसल के बीच राजनीतिक द्वेषता और आपसी खींचतान के चलते पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली को अपना इस्तीफा तक सौंप दिया था, लेकिन वह अस्वीकृत हुआ और आपसी सहमति पर यथावत पार्षद बंसल बने रहे. लेकिन राजनीतिक खींचतान के चलते कॉलोनीवासी मूलभूत सुविधाओं से महरूम हो गए.
पार्षद बंसल ने कहा ये केवल हमारे वोटर है
गोकुलम विलाज कॉलोनी वासियों की आवाज हमने साथ रहकर उठाई है, उनकी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए भरसक प्रयास किया था. उनको लेकर विधायक साहब को भी ज्ञापन दिया था, ये निजी कॉलोनी है और नगर विकास न्यास इस पर ध्यान नही दिया हे. ये केवल हमारे वोटर है, इसलिए हमने इनकी समस्या के लिए आवाज उठाई थी.
भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election: चुनाव से पहले जयपुर में कांग्रेस की बड़ी बैठक, सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच फिर दिखी दूरी?