Rajasthan Politics: राजस्थान की बीजेपीऔर कांग्रेस की राजनीति के लिए गुरुवार एक अहम दिन माना जा रहा है. क्योंकि, दिल्ली में कांग्रेस के लगभग 30 नेताओं के साथ बैठक होने वाली है. इसमें कई सारी बातें फाइनल हो जाएंगी. वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में ही बीजेपी के मंथन के बाद राजस्थान के नेताओं की लिस्ट जारी हो सकती है. क्योंकि, यहां भी संगठन में बदलाव और चुनाव संचालन समिति पर भी कोई निर्देश आ सकता है.


ऐसे में राजस्थान के बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. किसी को यह अंदाजा नहीं है कि क्या होने वाला है. दोनों संगठनों में हलचल तेज है. दोनों तरफ सरकार में मंत्रिमंडल में फेरबदल की भी चर्चा है. ऐसे में गुरुवार 6 जुलाई को ही उसका भी खाका खींचा जा सकता है. दिल्ली में होने वाली बैठक का असर राजस्थान में दिखने लगा है. देर रात ही बड़ी संख्या में कांग्रेस के प्रमुख नेता और मंत्री दिल्ली रवाना हो गए थे. 


कांग्रेस की कुछ ऐसी है स्थिति 


दिल्ली में आज होने वाली बैठक में राजस्थान से कुल 30 बड़े नेता शामिल होंगे और जयपुर से सीएम गहलोत के ऑनलाइन जुड़ने की बात सामने आई है. स्पीकर सीपी जोशी, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, विधायक हरीश चौधरी, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा,अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन, वीरेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया, उदयलाल आंजना, प्रमोद जैन भाया , रामलाल जाटपरसादी लाल मीणा, शकुंतला रावत, ममता भूपेश, गोविंद राम मेघवाल, पूर्व मंत्री रघु शर्मा, मोहन प्रकाश, धीरज गुर्जर, महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, रामेश्वर डूडी, भंवर जितेंद्र सिंह,रमेश मीणा, भजन लाल जाटव, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, जुबेर खान व रघुवीर मीणा बैठक में रहेंगे. इस बैठक में यह तय हो जायेगा कि कौन किस भूमिका में रहने वाला है. 


भाजपा में भी बदलाव पर नजर 


राजस्थान में भले ही भाजपा अध्यक्ष और संगठन में बदलाव कर दिया गया हो, मगर अभी भी कई बदलाव पर लोगों की नजरें गड़ी हुई है. सूत्रों की माने तो कई बड़े बदलाव की लिस्ट आज ही आ सकती है. इसलिए यहां भी बेचैनी बढ़ी हुई है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में कई नामों के जाने की चर्चा है. माना जा रहा है कि इसीलिए यहां हलचल भी तेज है. भाजपा में प्रभारी से लेकर चुनाव संचालन समिति और मंत्रिमंडल पर बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट है. इसके लिए पूरी मेहनत और कसरत की जा चुकी है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan: भरतपुर में यूनिवर्सिटी की फीस वृद्धि का एबीवीपी समर्थक छात्रों ने किया विरोध, पुलिस ने बरसाई लाठियां