Exclusive: पांच राज्यों के 200 BJP विधायक अब राजस्थान में करेंगे ये काम, एक हफ्ते में होने वाला है बड़ा 'खेला'?
Rajasthan Assembly Elections 2023: अगस्त में हरियाणा, गुजरात, यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से 200 विधायक राजस्थान में एक सप्ताह तक करेंगे काम. सभी सीटों की रिपोर्ट सीधे केंद्र को जाएगी.
Rajasthan BJP Election Plan: राजस्थान में भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए एक बड़ा प्लान बनाया है. पार्टी ने सभी 200 सीटों की सटीक रिपोर्ट लेने के लिए अपने विधायकों पर भरोसा जताया है. केंद्रीय नेतृत्व ने इसके लिए बड़ा प्लान सेट कर दिया है. विश्वनीय सूत्रों की माने तो भाजपा हरियाणा, हिमाचल, गुजरात, यूपी और उत्तराखंड से 200 भाजपा विधायकों का चयन किया है. जो अपने-अपने राज्य में चुनाव जीतने के माहिर हैं.
जिनका परफॉर्मेंस बेहतर रहा है, उन्हें केंद्रीय नेतृत्व ने चयनित कर लिए है. अब उन्हें अगस्त माह में एक-एक विधान सभा सीट पर काम करना रहेगा. उन्हें इसकी पूरी जानकारी दे भी दी गई है. सूत्र का कहना है कि अगस्त माह के पहले सप्ताह में ही 200 विधायकों की फ़ौज यहां पर उत्तर जाएगी. उन्हें सबकुछ बता दिया गया है. इस तरह का यह पहला प्रयोग माना जा रहा है. सबकुछ केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा.
क्या करना है इन्हें ?
पांच राज्यों से आने वाले 200 भाजपा विधायक यहां पर क्या करेंगे ? क्या यहां पर टीम काम नहीं कर रही है. क्या यहां पर भाजपा गुटबाजी में उलझी हुई है. इस तरह से सभी चीजों से निपटने के लिए पार्टी ने यह रणनीति बनाई है. अब जरा समझ लेते हैं कि ये 200 विधायक यहां पर क्या करेंगे?
दरअसल, सूत्र बता रहे हैं कि यहां पर हर एक सीट पर एक-एक विधायक अगस्त माह में एक सप्ताह रहेगा. वहां की पूरी जानकारी जुटाएगा. उसके बाद एक रिपोर्ट तैयार करके भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को भेज देगा. यह काम वो गुपचुप तरीके से करेगा. लोकल स्तर पर पार्टी के लोगों का ज्यादा उपयोग नहीं करेगा.
कब मिला इसका संकेत ?
पिछले दिनों देश के पीएम नरेंद्र मोदी सीकर आये थे ? जहां पर उन्होंने नारा दिया, 'जीतेगा कमल और खिलेगा कमल'. यहीं से एक बात को बल मिल गया था कि इस बार का चुनाव अब केंद्रीय टीम के हाथ में चला गया है. इसके लिए जल्द ही कुछ नए परिणाम दिख सकते है. रही सही कसर पीएम नरेंद्र मोदी ने 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान और सचिवालय घेराव के दिन ट्वीट करके पूरी कर दी.
अब यह माना जा रहा है कि बीजेपी इस बार टिकट का बंटवारा और चुनाव की पूरी व्यवस्था दिल्ली से कर सकती है. यहां के कुछ प्रमुख नेताओं को संकेत दिए जा चुके है. उन्हें आगे बढ़कर काम करने की बात कही जा चुकी है. और जिन्हे नहीं कहा गया है, वो बेहद परेशान है.