Rajasthan Elections 2023: इन हारी हुई सीटों पर BJP का फोकस, अमित शाह की खास 'प्लानिंग' के तहत बूथ लेवल पर काम शुरू
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. बीजेपी फिलहाल उन सीटों पर नजर बनाए हुए हैं जहां पिछले चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था.
BJP on Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. बीजेपी (BJP) की नजर इस बार पूर्वी राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) संभाग पर टिकी है, क्योंकि विधानसभा चुनाव 2018 में बीजेपी का पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग से सूपड़ा साफ हो गया था. इस बार बीजेपी के जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल का कहना है कि पार्टी भरतपुर जिले की सातों विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी. बीजेपी (BJP) ने बूथ स्तर की कमेटीयां गठित कर दी है. अब जिले में पन्ना प्रमुख बनाए जा रहे हैं जिले में लगभग 70 प्रतिशत पन्ना प्रमुख बनाने का काम पूरा हो चुका है. बाकी पन्ना प्रमुख की नियुक्ति भी जल्दी कर दी जाएगी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने दौसा में सभा की थी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का भी बूथ विजय संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने यहा पार्ट कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. 2023 के विधानसभा चुनाव में भरतपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों की बात की जाए तो सिर्फ नदबई विधानसभा सीट को छोड़कर बाकि की 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का अभी पलड़ा भारी ही माना जा रहा है . बाकी बीजेपी किसे टिकट देगी, इस पर भी जीत निर्भर करेगा.
आपसी खींचतान से कांग्रेस को नुकसान
भरतपुर की 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को मजबूत माना जा रहा है. अगर विधानसभा 2023 का चुनाव कांग्रेस पार्टी हारती है तो कांग्रेस के संगठन की वजह से हार होगी क्योंकि कांग्रेस पार्टी में अभी संगठन बहुत कमजोर है. जब से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर आपसी खींचतान चली है अभी से भरतपुर का कांग्रेस पार्टी की कार्यकारिणी भंग है जिलाध्यक्ष ही नहीं है. जब कांग्रेस पार्टी का जिलाध्यक्ष नहीं है तो अन्य नियुक्ति कैसे हो सकती है.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि किसी भी राज्य में सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है. कांग्रेस की प्रदेश में सरकार को साढ़े 4 वर्ष हो गए है लेकिन कार्यकर्ताओं को कोई तवज्जो नहीं दी गई . इस बात को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी देखने को मिलती है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की चिंता, फसलों के खराब होने का सता रहा डर