Rajasthan Elections 2023: विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने प्रदेश प्रवक्ताओं (BJP Spokesperson) और मीडिया पैनलिस्टों (BJP Media Panelists) की पूरी फौज उतार दी है. इसमें कई युवा चेहरे हैं. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता की लिस्ट में कुल 12 नाम हैं. वहीं मीडिया पैनलिस्ट में नौ नाम शामिल हैं. इसमें महिला और पुरुष का पूरा सामंजस्य दिख रहा है.इसके साथ ही ब्राह्मण, गुर्जर, क्षत्रिय, मीणा और जाट के जातिगत समीकरण को भी साधा गया है.इसमें युवाओं को पूरा मौका मिला है.
बीजेपी प्रवक्ताओं के नाम
बीजेपी के पूर्व प्रदेश मंत्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है. पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, अशोक सैनी को प्रवक्ता की टीम में जगह मिली है. दौसा से रामकुमार वर्मा, टोंक से अजीत मेहता, अजमेर से ओम प्रकाश भड़ाना, अलवर से पूजा कपिल मिश्रा, जयपुर से राखी राठौड़ , जयपुर से पंकज मीणा, जयपुर से ही मुकेश पारीक को जगह दी गई है. अजमेर से आशीष चतुर्वेदी और जयपुर से अमित गोयल को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है.
मीडिया पैनलिस्ट की लिस्ट
बीजेपी ने नौ मीडिया पैनलिस्ट के नाम तय किए हैं. इनमें बीकानेर शहर से सुरेंद्र सिंह शेखावत, जयपुर शहर से अभिमन्यु सिंह राजवी, जयपुर शहर से निमिषा गौड़, जयपुर शहर से एकता अग्रवाल और अपूर्वा सिंह को बनाया गया है. जयपुर दक्षिण से शैलेंद्र सिंह गुर्जर, जयपुर उत्तर से शंकर गौरा, जयपुर शहर से विकास बारहट और जयपुर से मदन प्रजापत को टीम में जगह मिली है.
पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष हिमांशु शर्मा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. मेरा सौभाग्य है कि मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बना. मुझे युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम करने का मौका दिया और अब पार्टी ने मुझे प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी है. पार्टी के द्वारा दिए गए प्रत्येक दायित्व का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करुंगा.
ये भी पढ़ें