Rajasthan Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर पूरे देश में चल रहे '9 साल बेमिसाल' कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों हो रहे हैं. इस क्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री अश्वनी चौबे के कोटा प्रवास पर हैं. उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की और मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. मंत्री चौबे ने कहा कि ये लोग सीबीआई और ईडी का हलावा देते हैं. जो लोग जनता की गाड़ी कमाई का पैसा खा रहे हैं, वह जेल के पीछे जाएंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में तो बिहार से भी ज्यादा भ्रष्टाचार हो रहा है. 


'नेशन फर्स्ट के मिशन से कार्य कर रही केन्द्र सरकार'
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार 'नेशन फर्स्ट' के मिशन से कार्य करती है. राष्ट्र प्रथम कि भावना से संकल्पित होकर देश सेवा में कार्यरत हैं. उन्होंने कहा देश कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चल रहे अमृतकाल में अगले 25 वर्षों की कार्ययोजना पर काम हो रहा है. 2047 का भारत विश्व में सबसे सशक्त, समृद्ध आत्मनिर्भर राष्ट्र बनने की संकल्पना के साथ मोदी सरकार काम कर रही है. उन्होंने दावा किया कि 2024 में राजस्थान कि सभी 25 सीटों को जीतते हुए,भाजपा केंद्र में दो तिहाई बहूमत से सरकार बनाएगी. 


'राजस्थान में बिहार जैसा जंगलराज और भ्रष्टाचार'
केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे नें कहा राजस्थान में बिहार जैसा जंगलराज और भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहां कि बिहार और राजस्थान दोनो ही प्रदेशों में जनता को कष्ट देने का कंपटीशन चल रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान वीरों की धरती है और यहां हर 5 साल में सरकार बदल जाती है. बीजेपी राजस्थान में ऐतिहासिक विजय के साथ  2023 की भाजपा की राज्य सरकार बनाएगी. 


केंद्रीय राज्यमंत्री चैबे नें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 सालपूर्ण होनें पर केंद्र सरकार कि उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने, श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण, महिला विरोधी तीन तलाक के दंश की समाप्ति, नागरिकता संसोधन कानून लागू करने जैसे ऐतिहासिक निर्णयों पर प्रकाश डाला. 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के दौरान गरीब दलित, वंचित, पिछड़ा, आदिवासी, सामान्य, मध्यम आदी सभी वर्ग अपने जीवन में एक स्पष्ट और सकारात्मक परिवर्तन का अनुभव कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: CM गहलोत के मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का PM मोदी पर बड़ा वार, कहा- 'अगर सबसे बड़ा कोई झूठा है तो...'