Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बीजेपी चला रही 'सुझाव आपका संकल्प हमारा' रथ यात्रा, ऐसे बनाएगी चुनाव संकल्प पत्र
Rajasthan Election 2023 News: इस चुनाव में दोनों ही पार्टियां पूरी ताकत लगाए हुए है. एक तरफ तो योजनाओं और विकास का दम भरा जा रहा है तो दूसरी और बीजेपी सरकार की कमियों को गिना रही है.
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कभी भी हो सकता है, इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक तरफ तो योजनाओं और विकास का दम भरा जा रहा है तो दूसरी और बीजेपी सरकार की कर्मियों को गिना रही है, साथ ही आए दिन नए अभियानों का श्रीगणेश कर रही है. ऐसे में अब कोटा में सुझाव आपका संकल्प हमारा अभियान का आगाज किया गया और रथ की लॉन्चिंग की गई.
इस कार्यक्रम की शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार (4 अकटूवर) को बिड़ला ऑडिटोरियम में किया गया था. इस दौरान जेपी नड्डा राज्य के अलग-अलग जगहों के लिए 51 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. अर्जुनराम मेघवाल ने कहा था कि जनसहभागिता के तहत चलाए जा रहे इन रथों के साथ जिला संयोजक और संकल्प पत्र समिति के सह-संयोजक रहेंगे. इन रथों में ‘आकांक्षा पेटी’ भी रखी जाएगी, जिसमें लोग अपने लिखित सुझाव दे सकते हैं.
लोगों के सुझाव के आधार पर बनाएगी बीजेपी संकल्प पत्र
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष व कोटा संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच, प्रदेश मंत्री हीरालाल नागर ने अभियान की शुरुआत की. सुझाव अपका संकल्प हमारा अभियान के तहत चुनाव रथ की लॉन्चिंग की. ये रथ कोटा शहर, कोटा देहात, व लाडपुरा विधानसभा में घूमेगा. भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र निर्माण के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा आमजन से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं. बीजेपी इस विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है.
जन-जन की आकांक्षाएं बनेगी संकल्प
समृद्ध विकसित राजस्थान बनाने के लिए कहा जा रहा है कि अपना सुझाव बीजेपी तक पहुचायें. बीजेपी के इस चुनाव रथ पर एक पेटी होगी जिसमें आमजन अपने सुझाव पत्र रथ में पेटी में डाले. भारतीय जनता पार्टी द्वारा आमजन से प्राप्त सुझावों पर विचार विमर्श एवं चर्चा करके अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी. आपणो राजस्थान- सुझाव आपका, संकल्प हमारा अभियान में प्राप्त राजस्थान के जन-जन की आकांक्षाएं हमारा संकल्प बनेंगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की माता बहनों को एक नई सौगात दी है.