Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) से पहले ओसिया से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Mahipal Maderna) ने अपने क्षेत्र के किसानो को बिजली चोरी की खुली छूट देते हुए कहा था कि मैने जीएसएस बनवा दिए हैं. अंकुड़िया डालो और जमकर बिजली चोरी करो. उनके इस बयान पर सियासत तेज हो गई है.


कांग्रेस विधायक पर बीजेपी का हमला


विपक्ष में बैठी बीजेपी के कई नेता विधायक दिव्या मदेरणा और गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए हमला कर रहे हैं. चुनाव से पहले बिजली चोरी के मुद्दे पर सोशल मीडिया पर नेताओं के बीच आरोप-पत्यारोप की जंग शुरू हो चुकी है. जयपुर ग्रामीण से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बिजली चोरी के बयान पर गहलोत सरकार व कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने ट्विटर पर विधायक दिव्या मदेरणा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, जानिए क्यों आपकी बिजली कटती है! 'भ्रष्ट'राज में मुफ्त बिजली देने का खोखला दावा करने वाले कुशासन में नाकामियां गिनाते-गिनाते कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा अब जनता को बिजली चोरी करने का दिव्य ज्ञान बांट रही हैं। वैसे कांग्रेस के नेता और दे भी क्या सकते हैं, जो इनके आलाकमान इन्हें सिखाते हैं, वही ये जनता को भी सिखाएंगे.''






दिव्या मदेरणा का पलटवार


राज्यवर्धन सिंह के इस बयान के बाद विधायक दिव्या मदेरणा ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर मोर्चा संभालते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा,''भाजपा सरकार किसानों पर विजिलेंस करेगी और यदि नहीं करेंगे तो यह स्पष्ट करें और अपने मैनिफेस्टो में लिखें कि विजिलेंस नहीं करेंगे ? हमारी सरकार ने पांच साल में कोई विजिलेंस किसानों पर नहीं की और ना कोई मुकदमे किए. कांग्रेस सुशासन V/S भाजपा विजिलेंस शासन.''






उन्होंने लिखा है, ''पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने विद्युत विभाग द्वारा ओसियां की मासूम किसानों पर विजिलेंस की कार्रवाई की , किसानों पर राजकार्य में बाधा व अन्य आरोप पर मुक़दमा दर्ज किया. जब किसान भाजपा के कुशासन के ख़िलाफ धरने पर बैठे तब उन्हे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया. उस समय भाजपा के केंद्रीय मंत्री से लेकर अन्य भाजपा नेताओं का जमावड़ा हुआ लेकिन इसके बावजूद वो किसान गिरफ्तार हुए और प्रताड़ित किए गए. यह हाल था किसानों का भाजपा के कुशासन में , भाजपा किसानों का सिर्फ दमन करना जानती है. मेरे प्रिय किसान भाइयों, सावधान रहना! अगर ये भाजपा की सरकार आई तो आप पर  विजिलेंस करेगी,मुकदमे करेगी और गिरफ्तारियां करेगी . सावधान रहना!''






मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा 


गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट घोषणा में किसानों को 2000 यूनिट बिजली देने का वादा कर चुके हैं. यह योजना जून महीने से लागू हो चुकी है. लेकिन उसके बावजूद भी ओसिया से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने अपने क्षेत्र के किसानों को अंकुडीये डालकर बिजली चोरी करने का बयान कई सवाल खड़े करता है. ओसिया से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने यह बयान अपने क्षेत्र के लोगों के बीच अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों को बताने के दौरान दिया था.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Culture: उदयपुर में आज से शुरू होगा 125 साल पुराना हरियाली अमावस्या मेला, जानिए क्या है इसकी खासियत