Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बाकी हैं. इस चुनावी साल में राजनीतिक पार्टियों के बीच सियासत तेज हो गई है. एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी सत्ता में दोबारा वापस लौटने का दावा कर रही है वहीं दूसरी ओर बीजेपी सत्ता पाने के लिए बेचैन है. जोधपुर की शेरगढ़ विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने आज जोधपुर सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.


उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार के मामले चरम पर हैं, इस सरकार में केवल पैसे देने वालों का ही काम होता है. चिकित्सा शिक्षा व सड़कों के कामों में भ्रष्टाचार और अधिकारियों की लूट के चलते ग्रामीण परेशान हो रहे हैं. इस भ्रष्टाचार के विरोध में 9 मई को ग्रामीण सड़कों पर उतरकर आक्रोश रैली निकालेंगे.


जल जीवन मिशन में हो रहा जमकर भ्रष्टाचार
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन में बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार हो रहा है जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना था कि हर देशवासी के घर तक नल से जल पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस योजना में दोनों तरफ पाइप बिछाई जा रही है लेकिन बीच में पाइप ही नहीं है. ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत अभी  तक लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंचा है.


बिना काम के ही किया जा रहा पेमेंट
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अधिकारी इसमें भ्रष्टाचार कर रहे हैं. राठौड़ ने कहा कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भी मैंने मांग की थी कि इसकी थर्ड पार्टी जांच करवाई जाए, कई क्षेत्रों में काम भी नहीं हुआ है जबकि उसका पेमेंट हो गया है. उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा सही तरीके से मॉनिटरिंग नहीं होने के चलते भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. भ्रष्टाचार और घोटाले को रोकने के लिए जल जीवन मिशन योजना की मॉनिटरिंग प्रधानमंत्री सड़क योजना की तरह की जाए.


'केंद्र की योजनाओं को रोकने का काम कर रही गहलोत सरकार'
उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर रोकने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई लोगों की पहली किस्त आ गई जबकि दूसरी किस्त के लिए अधिकारी 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं. किसान निधि योजना के तहत भुगतान नहीं हो रहा हैं.


केंद्र सरकार की सभी योजनाओं से प्रदेश की जनता को मरहूम रखा जा रहा है. केंद्र सरकार की अगर योजनाएं जनता को मिलने लगेगी तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ होगी और अशोक गहलोत ऐसा नहीं चाहते हैं.


'प्रदेश में बन रही बीजेपी की सरकार'
पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने कहा कि इस बार राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि मैं और पूरे प्रदेश की जनता चाहते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाए, लेकिन मुख्यमंत्री का चयन तो हमारी संसदीय बोर्ड समिति करती है, लेकिन प्रदेश की जनता की यही इच्छा है.


शेरगढ़ विधायक मीना कंवर पर साधा निशाना
कांग्रेस की शेरगढ़ विधायक मीना कंवर पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने आज तक अपनी विधायक को नहीं देखा, वह कभी भी मीटिंग में नहीं पहुंचतीं. क्षेत्र के लोगों की पानी, बिजली व सुरक्षा की परेशानियां कौन सुनेगा? उन्होंने कहा कि जनता जल योजना का वर्चुअल उद्घाटन सीएम अशोक गहलोत ने किया था जिसका बजट 35 करोड़ था. ठेकेदार को इसका पेमेंट भी कर दिया गया लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हुआ.


यह भी पढ़ें: Watch: सचिन पायलट पर CM गहलोत का पलटवार, बोले- 'जो विधायक मानेसर गए थे वह अमित शाह को 10 करोड़ वापस लौटाएं'