Rajasthan BJP Rally:  राजस्थान चुनाव नजदीक आ रहे हैं और बड़े नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं. वहीं कई नेता ऐसे हैं जो अपनी जमीन तलाश रहे हैं तो कुछ सरकार को उखाड़ फेंकने का दम भरते हुए अपनी तैयारियां कर रहे हैं. राजस्थान में कांग्रेस के विरोध में भाजपा कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रही हैं वहीं कांग्रेस अपनी योजनाओं के दम पर सत्ता पर काबिज रहना चाहती है. इस बार चुनाव में तगडा घमासान होगा. कोटा संभाग में भी एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित एक दर्जन सांसद और कई विधायक रहने वाले हैं. प्रदेश के कई नेता भी इसमें दिखाई देंगे. कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने बताया कि 2 जुलाई को विशाल रैली होगी जो राजस्थान  की अब तक की सरकार के विरोध में की गई सबसे बड़ी रैली होगी. इस महारैली के लिए करीब 25 बीघा में पांडाल बनाया जा रहा है. 
 
 बलात्कार में राजस्थान देश में नम्बर वन 
गुंजल ने कहा कि राज्य में जिस तरह का माहौल बना हुआ है उससे अपराधियों के हौसले बुलंद है. आए दिन अपराध होना आम बात हो गई है. अब तो आमजन व व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को छोड़ घरों में भी सुरक्षित नहीं है. नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म और सामूहिक बलात्कार की घटनाएं बड़ रही है. बलात्कार में प्रदेश देश में नंबर एक पर आ गया है. बलात्कार में नंबर एक होने पर सरकार का मंत्री राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताकर बलात्कारियों का हौसला अफजाई कर रहा है.


 यूआईटी  में 50 प्रतिशत कमीशन आम बात
प्रहलाद गुंजल ने मीडिया से बातचीत में सरकार को जमकर घेरा और कहा कि राज्य में कुशासन व भ्रष्टाचार चरम पर है. यूआईटी में 50 प्रतिशत कमीशन आम बात हो गई है जिसका प्रमाण कोटा कलेक्टर ने अपने पेज पर लिख कर दिया है की 50 प्रतिशत अबोव पर टेंडर स्वीकृत करने की फाइल मेरे पास भेजी गई थी मैंने उस पर जस्टिफिकेशन मांग लिया तो जस्टिफिकेशन तो नहीं आया शाम को मेरा तबादला ऑर्डर जरूर आ गया. गुंजल ने कहा कि प्रदेश का बेरोजगार आज भी 3500 रूपए बेरोजगारी भत्ते का इंतजार कर रहा है. किसान कर्ज माफी का इंतजार कर रहा है. प्रदेश में कर्ज माफी तो नहीं हुई पर साढ़े चार सालों में लगभग 19000 किसानों की जमीने कर्ज नहीं चुकाने के चलते सरकार ने नीलाम कर दी.


साढे चार साल में 12 बार पेपर लीक हुए 
गुंजल ने कहा कि साढ़े चार सालों में 12 बार पेपर लीक होने से प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है. कांग्रेस  के इस कुशासन, भ्रष्टाचार व वादाखिलाफी से तंग आकर अब जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. आगामी 2 जुलाई की महारैली कांग्रेस सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी जिसकी गूंज पूरे प्रदेश में सुनाई देंगी.


महंगाई राहत कैंपों को बताया नौटंकी
गुंजल ने कहा कि साढ़े चार सालों तक पेट्रोल डीजल पर देश में सबसे ज्यादा टैक्स वसूलने, बिजली की कीमतों में छ: बार बढ़ोतरी कर जनता की जेब पर डाका डालने वाली सरकार चुनाव के तीन महीने पहले महंगाई राहत कैंपों के नाम पर नौटंकी कर रही है. एक जेब में 100 यूनिट फ्री देकर दूसरी जेब से फ्यूल सरचार्ज के नाम पर वसूली कर रही है. उन्होंने कहा कि जब 50 यूनिट फ्री थे तो लोगों के बिलों में 750 रूपए की छूट आती थी. परंतु अब 100 यूनिट फ्री होने के बाद बिलों में 560 रूपए की ही छूट मिल रहीं हैं. छूट बढ़ने के बदले 200 रूपए और कम हो गई है. गुंजल ने कहा कि लोक कल्याणकारी राज का दायित्व पूरे 5 साल जनता को राहत देने का होता है केवल दो महीने के लिए नहीं. यह केवल चुनावी नौटंकी के साथ जनता के ईमान को खरीदने की कोशिश है.


जहां 50 साल तक कोटा नहीं जाएगा वहां की जमीने कोडियों के भाव बेच दी
गुंजल ने कहा कि चुनाव में धारीवाल ने घर-घर पत्र बांट कर 10 दिन में केईडीएल को भगाने का वादा किया था. विकास के नाम पर स्मार्ट सिटी के करोड़ों रुपए बर्बाद कर दिए. गुंजल ने कहा कि धारीवाल ने शहरवासियों से केईडीएल भगाने व युवाओं को रोजगार देने के नाम पर वोट मांगे थे ना की बड़े बड़े चौराहे बनाने के नाम पर वोट मांगे थे. गुंजल ने कहा कि अपनी उम्र, सरकार जाने का डर व बेटे के भविष्य की चिंता के कारण कोटा के भविष्य के पचास वर्षों पर ग्रहण लगा दिया. जहां पचास साल कोटा नहीं जाएगा उसे आज कौड़ियों के दाम बेच रहे हैं. अगले पचास साल कोटा विकास से महरूम हो जाएगा. शहर की जनता समझ चुकी है आगामी विधानसभा चुनाव में हिसाब बराबर कर देगी.  


यह भी पढ़े: निर्धन होनहार स्टूडेंट्स के लिए 'CM अनुप्रति योजना' बनी वरदान, भरतपुर के शिवा ने पहली अटेंप्ट में हासिल की IIT की सीट