BJP Campaign in Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने जा रहे हैं. राजनीतिक पार्टियों के पास अपने चुनाव प्रचार के लिए 10 दिन का समय बचा है. जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे राजस्थान में चुनावी माहौल गरमाने लगा है. दीपावली के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का चुनाव प्रचार अब मोदी एक्सप्रेस के जरिए रफ्तार पकड़ता जा रहा है. अब भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार और तेज होता जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री और अन्य राज्य के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयपुर और जोधपुर में पुराने शहरों में रोड शो प्रस्तावित है.


भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए अगले 10 दिनों का चुनाव प्रचार के लिए मेगा प्लान तैयार किया है, जो कि चुनाव प्रचार थमने तक जारी रहेगा. इसकी शुरुआत गुलाबी नगरी जयपुर से होगी. जहां केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जयपुर के किशनपोल और आदर्श नगर के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी. इस दौरान वह प्रबुद्धजनों और व्यापारियों से भी संवाद करेंगी.


कमजोर सीटों पर है बीजेपी का फोकस


बीजेपी ने प्रदेश की जिन विधानसभा सीटों पर नए चेहरे उतरे हैं. खासतौर से अगले 10 दिनों तक उन सभी सीटों पर बीजेपी का फोकस रहने वाला है. जिन सीटों पर भाजपा पिछले विधानसभा चुनाव में हार गई थी या जहां भाजपा की कमजोर पकड़ है, उन सीटों पर भी बीजेपी के स्टार प्रचारक भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को बाड़मेर जिले के बायतु में जनसभा को संबोधित करेंगे और 18 नवंबर को भरतपुर और नागौर में जनसभा को संबोधित करेंगे.


पीएम मोदी की जनसभाओं के अलावा जयपुर और जोधपुर में रोड शो प्रस्तावित हैं. इसके तहत 22 नवंबर को जयपुर में पीएम मोदी का रोड शो हो सकता है. इसी दौरान मोदी ओपन जीप में बैठकर लोगों को अभिवादन भी स्वीकार करेंगे. 23 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोधपुर में मेगा रोड शो प्रस्तावित है. जोधपुर में पीएम मोदी का पुराने शहर में रोड शो होगा. जयपुर और जोधपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुराने शहरों साधने की कोशिश करेंगे.


योगी डालेंगे 5 दिनों तक राजस्थान में डेरा!


हिंदुत्ववादी नेता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आने वाले दिनों में 5 दिन के लिए राजस्थान में चुनाव प्रचार का मोर्चा संभालेंगे. योगी आदित्यनाथ चुनाव के दौरान पीपल्दा, केसरियापाटन, केकड़ी, जोधपुर और पुष्कर में सभाएं करेंगे. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी समेत कई दिग्गज नेता जयपुर, जोधपुर और अजमेर में सभा करेंगे.


Rajasthan Election 2023: अशोक गहलोत ने एक फोटो से दिया बीजेपी-कांग्रेस को क्लियर मैसेज! सचिन पायलट के साथ तस्वीर के मायने क्या?