Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस पूरे जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं. BJP ने बृहस्पतिवार (2 नवंबर) को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है. तीसरी लिस्ट में बीजेपी ने कुल 58 उम्मीदवारों को जगह दी है. तीन लिस्ट के जरिये BJP अब तक कुल 200 विधानसभा सीटों में से 182 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इस लिस्ट में BJP ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विधानसभा सीट सरदारपुरा पर भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. 


BJP ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ के सरदारपुरा विधानसभा सीट से महेंद्र सिंह राठौड़ को चुनावी मैदान में उतारा है. इसी लिस्ट में कांग्रेस के दिग्गज नेता और और पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के खिलाफ पार्टी की तरफ से अजीत सिंह मेहता को उम्मीदवार बनाया है. सचिन पायलट टोंक कांग्रेस आलाकमान से झंडी मिलने के बाद नामांकन भी दाखिल कर चुके हैं. 


सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी पुरोजोर कोशिश कर रही है. यही वजह है कि पार्टी सभी सीटों पर मजबूत उम्मीदवारों को खड़ा कर रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के कद्दावर नेताओं को बीजेपी इस बार वॉक ओवर देने के मूड में नहीं है. पार्टी ने तीसरी लिस्ट में सीएम गहलोत के खिलाफ सरदारपुरा विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह राठौड़ को उम्मीदवार बनाया है. महेंद्र सिंह राठौड़ जोधपुर डेवलपमेंट अथारिटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं. टिकट मिलने पर महेंद्र सिंह राठौड़ बीजेपी आलाकमान को धन्यवाद देते हुए दावा किया कि विधानसभा चुनाव बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत कर दोबार राजस्थान में सरकार बनाएगी. 


यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं महेंद्र सिंह राठौड़
महेंद्र सिंह राठौड़ वर्तमान जयप्रकाश नारायण विश्विद्यालय में प्रोफेसर हैं. पार्टी लंबे समय से सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ एक मजबूत प्रत्याशी ढूंढ रही थी. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, बीजेपी आलाकमान से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने महेंद्र सिंह राठौड़ को अशोक गहलोत के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारने की सिफारिश की थी. इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि यहां से खुद गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.


कौन हैं सचिन पायलट के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार?
पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के खिलाफ चुनावी ताल ठोंकने वाले अजीत सिंह मेहता पूर्व में टोंक से ही विधायक रह चुके हैं. वह वर्तमान में बीजेपी के प्रवक्ता है. अजीत सिंह मेहता को टिकट मिलने के बाद उनके कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में अजित सिंह मेहता ने टोंक से बीजेपी प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ा था और उन्होंने निर्दलीय उम्मीद सऊद सैदी को तीस हजार से अधिक वोटों से हराया था.


इस दौरान उन्होंने कुल लगभग 50 फीसदी वोट हासिल किये थे. हालांकि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट ने टोंक सीट जीत ली है. बीजेपी ने इस बार फिर से अजीत सिंह मेहता पर भरोसा जताते हुए उन्हें यहां से उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में सियासी गलियारों में उम्मीद जताई जा रही है कि सचिन पायलट को उनसे कड़ी टक्कर मिलेगी.


ये भी पढ़ें: राजस्थान के लिए BJP ने जारी की तीसरी लिस्ट, इतने उम्मीदवारों को दिया टिकट