Rajasthan Election 2023 News: बीजेपी (BJP) मुख्यालय दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक होने की बात कही जा रही है. सूत्रों की मानें तो बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव वाले राज्यों को लेकर चर्चा हुई. जिसमें प्रमुख रूप से राजस्थान विषय बना रहा. यहां पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) के बाद से कई कार्यक्रम किए गए. मगर, नेताओं के मन में अभी भी सबकुछ साफ नहीं है. उन्हें यहां की किस लीडरशीप के साथ जाना है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं, बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को अगर देखा जाए तो लगता यही है कि अभी वो 'वेट एंड वॉच' की स्थिति में है. इसका सीधा असर अब यहां पर दिखाई देने लगा है. किसी की भी भूमिका साफ न होने से चीजें फंसी हुई नजर आ रही हैं. हर दिन एक नया शिगूफा 'राजनीतिक बाजार' में छोड़ दिया जाता है और वो दिन भर चलता रहता है. मगर,सूत्र बता रहे हैं कि इसी सप्ताह बड़े बदलाव की सूचना आ सकती है.
क्या बीजेपी की राष्ट्रीय टीम में होगा बदलाव
दिल्ली में हुई बीजेपी की बैठक से इस बात के संकेत मिले हैं कि बीजेपी के केंद्रीय टीम में भी राजस्थान के कुछ नेताओं को ले जाया जा सकता है.इसकी भी तैयारी चल रही है. संगठनात्मक बदलाव में भी यहां से कई नेताओं को 'हिंट' मिले हैं. वही चुनाव संचालन समिति के नामों की घोषणा न होने से यहां पर एक चर्चा का विषय बना हुआ है.इसमें कुछ प्रमुख नेताओं को शामिल किया जाना है. वहीं दूसरी तरफ सबकुछ नए सिरे से होने की बात कही जा रही है.इस बार का चुनाव हर बार की रणनीति से नहीं लड़े जाने की तैयारी चल रही है.नई तैयारी की जा रही है.
राजस्थान बीेजेपी के प्रभारी बदले जाने की चर्चा
राजस्थान बीजेपी में कई बदलाव की चर्चा है.मगर,कोई अपडेट नहीं आया है. कुछ जिला अध्यक्षों को बदला जा सकता है. वहीं केंद्रीय नेतृत्व नए प्रभारी के नामों की घोषणा कर सकता है. इसमें महाराष्ट्र और गुजरात के दो बड़े नेताओं का नाम चल रहा है. इसके साथ ही कुछ और बदलाव की बात बताई जा रही है. बीजेपी में अभी से विधानसभा के प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा हो रही है.उनकी लिस्ट भी बनाई जा रही है. उनमें से कुछ नामों को केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाए जाने की भी चर्चा है. सबकुछ चल रहा है मगर कोई अपडेट न आने से यहां पर बीजेपी के नेताओं में 'बेचैनी' देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें