Rajasthan Elections 2023: राजस्थान के भरतपुर जिले की भरतपुर विधानसभा सीट पर अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में गुटबाजी नजर आ रही है. अमृत महोत्सव के अवसर पर भरतपुर विधानसभा सीट पर टिकट के कई दावेदार अलग-अलग तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. लोगों में इस बात की काफी चर्चा है कि बीजेपी में गुटबाजी है. यह चुनाव में बीजेपी को काफी नुकसान पहुंचाएगी. 13 तारीख को बीजेपी से भरतपुर सीट पर अपने आप को टिकट के दावेदार मानकर देवेंद्र चामड़ ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाली थी. सोमवार की सुबह भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री ब्रजेश अग्रवाल ने तिरंगा यात्रा निकाली. ब्रजेश अग्रवाल की तिरंगा यात्रा को सांसद रंजीता कोली ने झंडी दिखाकर रवाना किया. ब्रजेश अग्रवाल भी भरतपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के टिकट के प्रबल दावेदार हैं. एक तिरंगा यात्रा युवा व्यवसायी यश अग्रवाल ने निकाली. वो भी अपने आप को बीजेपी के टिकट का दावेदार मानकर प्रचार में जुट गए हैं. यश अग्रवाल भी तिरंगा यात्रा निकाल कर अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. अब देखने वाली बात यह है कि भरतपुर शहर की जनता में इनका क्या मैसेज जाएगा. लोगों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी में नीचे से लेकर ऊपर तक गुटबाजी हावी है. 


राजनीतिक दलों के दावे


राजस्थान में विधानसभा का चुनाव इसी वर्ष होना है. विधानसभा के चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां चुनाव मैदान में कूद चुकी है. बहुजन समाज पार्टी ने सबसे पहले अपने पांच उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस के नेता और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मिशन 156 की बात करते हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता कहते हैं कि इस बार कांग्रेस के इतने प्रत्याशी जीतकर आएंगे जो टाटा सफारी में तीर्थ यात्रा करने जाएंगे. बहुजन समाज पार्टी के नेता कहते हैं कि इस बार उनके बिना कोई सरकार नहीं बनेगी.


भरतपुर में कितने मतदाता


भरतपुर विधानसभा सीट पर सबसे अधिक लगभग 80 हजार जाट मतदाता हैं. जो पार्टी जाट मतदाता को अपने पक्ष में कर लेगी जीत उसी की होगी. अब देखने वाली बात यह है कि बीजेपी की गुटबाजी खत्म कैसे होगी और कांग्रेस जाट मतदाता को मनाने में सफल होती है कि नहीं बहुजन समाज पार्टी के अपने एससी वोटर है. अब देखने वाली बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी किस को अपना उम्मीदवार घोषित करती है. क्या एकजुट हो पाएगी बीजेपी. 


देश में आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश एक वर्ष से अमृत महोत्सव के तहत आजादी का पर्व मना रहा है. देश में हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज डाक विभाग घर-घर पहुंचा रहा है. देश में सभी जगह तिरंगा यात्रा और देश भक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. देश में बुजर्ग हो युवा हो या बच्चा महीला हो या पुरुष सभी में इस समय देशभक्ति का जूनून सवार है और देश भक्ति के कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan: कानून व्यवस्था को लेकर बरसे गजेंद्र सिंह शेखावत, कहा- सिर्फ कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपाती है गहलोत सरकार