Rajasthan Election 2023: पूर्व विधायक मामन सिंह BJP सांसद पर भड़के, कहा- 'बाबा की लंगोट टांक देंगे'
Alwar BJP Leader Dispute: राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट आते ही पार्टी में विरोध शुरू हो गया है. तिजारा से बीजेपी के पूर्व विधायक मामन सिंह यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है.
Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट लिस्ट जारी होते ही बीजेपी में बगावत शुरू हो गया है. अलवर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियो के नामो की घोषणा के बाद तिजारा में पूर्व बीजेपी के विधायक मामन सिंह ने मोर्चा खोल दिया है , यहां से अलवर सांसद बाबा बालक नाथ को टिकिट दिया गय, जबकि यहां से मामन सिंह उम्मीद लगाए बैठे थे , आज तिजारा में समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, जनता जो कहेगी वहीं निर्णय करूंगा और निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा.
तिजारा से बीजेपी के पूर्व विधायक मामन सिंह यादव ने अलवर सांसद को दिया चैलेंज देते हुए बोले है कि बाबा की लंगोट टाक देंगे , बीजेपी ने तिजारा से अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी को प्रत्याशी बनाया है. अलवर में तिजारा विधानसभा से बीजेपी से खफा पूर्व विधायक मामन सिंह यादव ने अलवर सांसद बालक नाथ को चैलेंज दिया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में बाबा का लंगोट टाक देंगे. बीजेपी के पूर्व विधायक ने टिकट कटने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी.
Alwar:तिजारा विधानसभा से भाजपा द्वारा सांसद बालक नाथ योगी को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद पूर्व भाजपा विधायक मामन सिंह के बगावती सुर..पंचायत में कहा बाबा जी की लंगोट टांक देंगे.. pic.twitter.com/K97vucQWXW
— jugal kishor gandhi (@kishor_gandhi) October 11, 2023
5 साल में एक भी काम नहीं किया
घोषणा से पहले तिजारा में एक सर्व समाज की पंचायत हुई. जिसमें पूर्व विधायक मामन यादव लोगों के बीच रो पड़े और बोले मैंने तिजारा की सेवा की है. तिजारा गर्त में जा रहा है. बीजेपी आलाकमान ने सांसद बालकनाथ को टिकट दे दी. जबकि यहां सांसद ने 5 साल में एक भी काम नहीं किया. उन्होंने जनता से कहा धोखे में मत रखना, विश्वास के साथ तन,मन, धन से लगाना होगा. सांसद बालकनाथ के आगे हम कीड़े मकोड़े है.
'एक भी मत बाबा जी को नहीं मिले'
बाबाजी के पास तो धन का कुबेर है. वह धन बल का प्रयोग कर तोड़ने की कोशिश करेंगे, जातिगत द्वेष फैलाएंगे, नेता भी प्रलोभन देंगे, लेकिन तुम बातों में नहीं आना. उन्होंने कहा कि वोट पार्टी का थोड़ी है. आप सभी गांव के लोग विराजमान हैं, अपने-अपने गांव में पंचायत करें कि एक भी मत बाबा जी को नहीं मिले.
अलवर से जुगल किशोर गांधी की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Crime: अलवर पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर पर पकड़ा एक करोड़ का सोना, एक आरोपी गिरफ्तार