Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए एक बड़ी टीम की घोषणा करने जा रही है. सूत्रों का कहना है इसके लिए बीजेपी के जयपुर मुख्यालय में शनिवार शाम तक बैठक भी हो सकती है.दो बैठकें यहां पर होने जा रही हैं. इसमें चुनाव परिवर्तन रैली निकाले जाने की तैयारी है.इसका संयोजक वसुंधरा राजे को बनाया गया है.सूत्रों के मुताबिक वसुंधरा राजे सबसे पहले दो सितंबर को रैली का आगाज करेंगी.उसके दूसरे दिन सीपी जोशी, तीसरे दिन सतीश पूनियां और चौथे दिन गजेंद्र सिंह शेखावत रैली निकालेंगे. इन चारों नामों को लेकर के बहुत दिनों से कयास लगाया जा रहे थे.आखिरकार पार्टी ने इन नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है.सूत्रों का कहना है कि बहुत जल्द इसकी घोषणा भी हो जाएगी.
वसुंधरा राजे के साथ सतीश पूनिया भी
इस समिति में दो नाम ऐसे हैं, जो कई दिनों से चर्चा में हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया. ये दो नाम इस समिति में बेहद मजबूत माने जा रहे हैं. वसुंधरा राजे के समर्थक इस इंतजार में हैं कि कब राजे को बड़ी जिम्मेदारी दी जाए? वहीं सतीश पूनियां को अध्यक्ष पद से हटाने के बाद पार्टी ने उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था. सूत्र बता रहे हैं कि चुनाव में पूनियां के बढ़ते राजनीतिक कद और काम की वजह से उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है. ऐसे में इस समिति में वसुंधरा राजे के साथ-साथ सतीश पूनियां का भी नाम होना चर्चा में है. सतीश पूनिया ने जिस तरीके से राजस्थान में संगठन के लिए काम किया है और उस संगठन में ऊर्जा भरी है. इससे उन्हें अगर भी बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.
राजस्थान को चार भागों में बांटा
इस बार चुनाव से पहले बीजेपी ने प्रदेश को राजनीतिक तौर पर चार भागों में बांट दिया है. चार नेताओं को जिम्मेदारी देकर पार्टी ने एक बड़ा संदेश दे दिया है.कहीं भी कोई गुटबाजी, कहीं कोई विरोध न हो इसके लिए पार्टी ने चार नेताओं को मैदान में उतार दिया है. इससे पहले कई नेताओं को कई समितियों में शामिल किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें