Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान में सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में बंद हो चुका है, लेकिन राजनीतिक दलों की बयानबाजी अभी भी नहीं थमी है. इसी कड़ी में राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने अपनी सरकार की तारीफों के पुल बांधते हुए भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया है. डोटासरा ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में बेहतरीन काम हुआ. वहीं बीजेपी आपसी गुटबाजी में उलझी रही और इसी के चलते पार्टी के भीतर ही मुख्यमंत्री बनने का सपना 7-8 लोग देखने लगे. कांग्रेस पार्टी के राज्य प्रमुख का कहना है कि इसी लिए बीजेपी राज्य में एक बेहतर विपक्ष तक नहीं बन सकी.
गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है राजस्थान सरकार की गुड गर्वनेंस, कोरोना काल में हुए शानदार प्रबंधन, सरकार द्वारा पेश किए गए बेहतरीन बजट जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान की जनता ने मतदान किया है. उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में लोक कल्याणकारी फ्लैगशिप योजनाएं लागू की गईं, जिन्हें न सिर्फ राजस्थान बल्कि पूरे देश के लोगों ने सराहा है. इन योजनाओं के आधार पर भी राजस्थान के मतदाताओं ने कांग्रेस पर विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि इसी विश्वास पर भरोसा कर कांग्रेस पार्टी फिर से सरकार बनाने जा रही है.
बीजेपी के 7-8 नेता देख रहे मुख्यमंत्री बनने का सपना
इसी दौरान डोटासरा ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की जो आपसी फूट और कलह थी, जिसके कारण पार्टी के 7-8 लोग मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे. डोटासरा ने कहा कि ये नेता इसी सपने के कारण विपक्ष की भूमिका निभाने में तक असफल रहे. जिससे जनता में बीजेपी के प्रति नाराजगी देखी गई.
खरगे के नेतृत्व और राहुल की यात्रा पर जताया भरोसा
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और गुड गर्वनेंस का मॉडल देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है और देश की अन्य सरकारें इस गर्वनेंस का अंगीकार करना चाहती हैं. यह हमारे लिए सुखद बात है. इसलिए राजस्थान की जनता ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उठाए गए मुद्दों को लेकर उनका समर्थन किया है. डोटासरा ने कहा कि जनता ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने के सिद्धांत पर समर्थन जताते हुए अधिकाधिक कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply