Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में चुनाव नजदीक आते ही पार्टियों ने कमर कसना शुरू कर दी है. पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनकी क्षमता के अनुरूप बांटा जा रहा है. वहीं, श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारियां दिए जाने की कवायद भी चल रही है. ऐसे में बीजेपी राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने लाडपुरा विधायक कल्पना देवी के कार्यालय पर जनप्रतिनिधियों औऱ पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला.
बीजेपी राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और बीजेपी पदाधिकारियों से संगठनात्मक विषयों औऱ कार्यक्रमों पर चर्चा की. शिव प्रकाश ने कहा कि पार्टी का वरिष्ठ कार्यकर्ता भी बूथ स्तर तक सक्रिय रहकर अपनी जिम्मेदारी निभाए. प्रजातंत्र में बीजेपी का विश्वास है, पार्टी की नीतियां श्रेष्ठ हैं और कांग्रेस में भ्रष्टाचार चरम पर है. शिवप्रकाश ने कहा कि कांग्रेस का मतलब झूठ, भ्रष्टाचार और भाई भतिजावाद की गारंटी है.
कांग्रेस के भ्रष्टाचार, कुशासन में राजस्थान में जंगलराज कायम हो चुका है
शिव प्रकाश ने कहा कि देश की कांग्रेस के भ्रष्टाचार, कुशासन में राजस्थान में जंगलराज कायम हो चुका है. जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अटूट विश्वास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास को लेकर कार्य किया है और पिछड़े-दलित, गरीब का भला हो. यह सोचकर अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं. प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि संगठन की बूथ संरचना को सशक्त करना और कार्य विभाजन द्वारा कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना है.
हाडौती संभाग में सक्रिय हुआ संगठन
बीजेपी ने अभी से ही चुनाव की तैयारियां शुरू कर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता में जान फूंकने का काम शुरू कर दिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आना शुरू हो गया है. इसी के तहत प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और बीजेपी राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने विधायक और पदाधिकारियों को शीर्ष नेतृत्व की बातों से अवगत कराया. हाडौती संभाग चुनाव के नजरिए व बडे जनप्रतिनिधियों के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं. संगठन को यहां पहले से ज्यादा मजबूत करने के लिए यहां मंथन शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: बीजेपी नेता का गहलोत सरकार पर हमला, बोले- 'राजस्थान में चरम पर पहुंचा भ्रष्टाचार', आक्रोश रैली का एलान