Rajasthan Elections 2023: राजस्थान चुनाव 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव 2023 होने है. इस चुनाव में कांग्रेस फिर से वापसी का दावा कर रही है, जबकि दूसरी ओर बीजेपी सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए हुए बैठी हुई है. इसी बीच एबीपी न्यूज की टीम द्वारा राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का सर्वे करवाया गया जिसका 14 हजार 85 लोगों से चर्चा कर ओपिनियन पोल जारी किया गया है. राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं.


एबीपी सी वोटर के सर्वे के मुताबिक राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही गई है. सर्वे में कहा गया है कि इस साल के अंत में होने वाले चुनाव में बीजेपी को 109-119 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 78-88 के बीच सीटें मिलेंगी. इसके अलावा अन्य दलों को 1-5 सीटें मिल सकती हैं. 


भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र की 7 विधानसभाओं में वर्तमान में मांडलगढ़ जहाजपुर शाहपुरा आसींद और भीलवाड़ा 5 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाए हुए हैं, जबकि मांडल और गंगापुर 2 विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भी महंगाई राहत कैंप में संबोधन के दौरान भीलवाड़ा की जनता से अपील की थी की एक बार कांग्रेस को मौका देकर देखे. न जाने क्या कारण है कि अब तक भीलवाड़ा विधान सभा सीट कांग्रेस को नहीं मिली.


भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 70 हजार कुल मतदाता है. जिसमें ब्राह्मण 88 हजार, माहेश्वरी 50 हजार मुस्लिम 33 हजार व ए सी 22 के साथ ही अन्य जातियां है. भीलवाड़ा में तीसरी बार भी बीजेपी ने लगातार अपना परचम लहराया है.


सर्वे को लेकर बीजेपी विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने क्या कहा
वहीं ओपिनियन पोल एबीपी न्यूज़ के सी वोटर सर्वे के आंकड़े सामने आने के बाद भीलवाड़ा विधानसभा से बीजेपी के विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी. एबीपी न्यूज के सर्वे में 119 सीटें ही आ रही है, जबकि राजस्थान में बीजेपी 150 से ऊपर सीटें लाएगी सीएम का चेहरा बीजेपी में आलाकमान तय करेगा. अशोक गहलोत सरकार अब जाते जाते लोक लुभावने वादे कर रही योजनाएं बना रही हैं. साढ़े चार साल क्या किया कांग्रेस में सिर्फ भ्रष्टाचार हैं. कानून व्यवस्था खस्ताहाल में है.


वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि सर्वे कुछ भी कहे सरकार रिपीट हो रही है. जनकल्याणकारी योजनाओं को देखिए हमने हर काम करवाया है कर्नाटक में भी सर्वे आए थे, लेकिन उसके विपरीत रिजल्ट आया था. इसलिए जनता फैसला करती है. अन्य राज्य की सरकारें भी राजस्थान की योजनाओं को अपनाने के लिए लालायित है.


'150 से अधिक सीटें आएगी बीजेपी की'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी राजस्थान दौरे के दौरान आसींद विधानसभा क्षेत्र में देव नारायण भगवान के 1111 जन्मोत्सव पर एक धर्म सभा कर चुके हैं. आसींद विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 52 हजार मतदाता हैं.


यहां गुर्जर ब्राह्मण महेश्वरी और राजपूत और एस सी एवं एसटी के साथ अन्य जातियों का दबदबा है, जो की यहां के समीकरण बदलते है और बनाते है. राजस्थान में आगामी 2023 विधानसभा चुनावों को लेकर ABP News के सी वोटर्स सर्वे में आमजन द्वारा बीजेपी को पहली पसंद माना जा रहा है. जिसको लेकर आसींद विधानसभा के विधायक जब्बर सिंह सांखला ने कहा कि सी वोटर का जो सर्वे आया है. 


विधायक जब्बर सिंह सांखला ने कहा कल हम लोगों ने भी देखा है. बहुत खुशी की बात है, लेकिन मैं आप से निवेदन करना चाहता हूं कि वर्तमान में जो राजस्थान की स्थिति है आप सब देख रहे हैं. अशोक गहलोत घोषणा पर घोषणाएं किए जा रहे हैं. लोगों को लोक लुभावने सपने दिखा रहे हैं. वो लोग जनता सब समझ चुके हैं. जनता सब जान चुकी है. अब आने वाले समय में जो तीन 3.5 महीने का समय है. इसमें भी चेंज होने वाली है. उन्होंने कहा कि मैं आपको बता रहा हूं भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में 150 प्लस जाने वाली है और कांग्रेस का सफाया होने वाला है.


मांडल विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 64 हजार मतदाता हैं. जिसमें गुर्जर, जाट, ब्राह्मण सहित अन्य जातियों की बहुतायत है. मांडल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पर बीजेपी और कांग्रेस का बराबर अधिकार रहा है. इस सीट ने मंत्री पद पर कब्जा बनाए हुए हैं. इस बार किस करवट जनता का रुख रहेगा.


'बीजेपी 200 में से 200 सीटें लाने का प्रयास कर रही है'


पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने बताया कि फिलहाल एबीपी न्यूज का सर्वे आया है जिसमें बीजेपी को 119 सीटें मिलने की बात सामने आई है, लेकिन मेरा आकलन ये है कि ये सर्वे सही नहीं होंगे, बल्कि कहीं अधिक सीटें 200 में से 200 सीटें लाने का प्रयास कर रही है, लेकिन मुझे लगता है कि मेरे हिसाब से 175 सीट कम से कम ये भारतीय जनता पार्टी की आने वाली है. अभी जिस तरह से ये कांग्रेस सरकार ने लोक लुभावने नारे दिए और देते जा रहे हैं.


यदि इनकी मंशा साफ होती तो जब पहले चुनाव में इन्होंने जो वादे किए थे कम से कम उनको तो पूरा करते. इन लोगों ने दो लाख तक का कर्ज माफी का वादा किया था. इन्होंने कहा था कि बेरोज़गारों को हम रोजगार के बता देंगे. अनेक वादे ये सरकार ने तो किए हैं, लेकिन ये राजस्थान की जनता सब समझती है.


इस बार राजस्थान की जनता ने कमर कस ली है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी मजबूती के साथ इस चुनाव को लड़ने का तय कर लिया है. इसलिए मैं ये वादा दावा करता हूं कि आने वाले समय में भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और अब तक का सीटों का रिकॉर्ड जितना को भी तोड़ के और आगे सीधे हमारी आएगी.


'लाल डायरी का सच जल्द सामने आएगा'
मांडलगढ़ के विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि एबीपी न्यूज़ का जो सर्वे आया उसमें 109 से 119 सीटें राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की बताई है. जो बहुत ही अच्छी है परन्तु भारतीय जनता पार्टी आने वाले समय में 150 से ऊपर सीटें जीतकर सरकार बनाने वाली है. राजस्थान की कांग्रेस की सरकार है, जो 4.5 साल तक अपनी कुर्सी बचाने में लगी रही हैं. अब 4.5 साल होने के बाद अब समय आ गया है. अब वोट लेने का, जनता को गुमराह करने के लिए जनता को घूमाने के लिए आज रोज़ नए नए घोषणाएं कर रही है. ये चुनावी घोषणाएं हैं जिनसे कुछ राजस्थान की जनता कोई चक्कर में आने वाली नहीं है.


गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि आने वाले समय में बीजेपी 150 सीट जीतकर राजस्थान में सरकार बनने वाली है. राजस्थान में इस सरकार ने कुछ भी काम नहीं किया है. यहां महिला अत्याचार में एक नंबर हैं. दलित दलित अत्याचार में एक नंबर है. पेपर लीक में एक नंबर है.


भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: पूर्वी राजस्थान में बसपा के पत्ते खोलने से कांग्रेस-बीजेपी की राह होगी मुश्किल