Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव  की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लगने वाली है. ऐसे में कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही पार्टियों की तरफ से लगातार अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन और बैठकें आयोजित की जा रही है. इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ में बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा नारी शक्ति वंदन सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें महिला पदाधिकारी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशान साधा और बीजेपी की योजनाओं की वाहवाही की. 


दरअसल मतदाताओं तक केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाने के साथ ही कांग्रेस की गहलोत सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बीजेपी द्वारा महिला मोर्चा सम्मेलन, ओबीसी, एससी, एसटी सम्मेलन की वोटर्स सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति परिसर में बीजेपी नारी शक्ति वंदन सम्मेलन का आयोजन हुआ.


‘5 साल ने बढ़ा महिला अपराध’
सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला शक्ति को मजबूत करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा में 33% आरक्षण लागू  किया है. इस अधिनियम से महिलाओं को नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा तथा महिलाएं राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभायेगी. चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं के साथ अत्याचार और दुष्कर्म की घटनाएं बढी है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची.


‘पीएम मोदी को महिलाओं की कार्यशैली पर भरोसा’ 
महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री सरिता गेना ने कहा कि महिलाओं को आरक्षण मोदी सरकार में मिला. पंचायती राज में आरक्षण बीजेपी की भेरूसिंह शेखावत की सरकार में मिला. 50 प्रतिशत पंचायती राज में आरक्षण वसुंधरा राजे ने बीजेपी की सरकार में महिलाओं को दिया. बीजेपी सरकार में मंत्रिमंडल में 11 महिलाओं को स्थान मिला था. पीएम नरेंद्र मोदी को महिलाओं की कार्यशैली पर भरोसा है इसलिए विदेश मंत्रालय और वित्त मंत्रालय जेसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बीजेपी ने महिलाओं को दी है. कांग्रेस की सरकार ने छल और‌ धोखा दिया है. कांग्रेस सरकार ने तीन दशक से आधी आबादी को आरक्षण में लटका कर महिलाओं को नजर अंदाज किया है. 


यह भी पढ़ें: Assembly Election 2023 Schedule Live Updates: मध्य प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों हुआ एलान, जानें- आपके राज्य में कब है चुनाव?