Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है. अशोक गहलोत ने हाल ही में बीजेपी के खिलाफ एक ट्वीट किया था. अब बीजेपी प्रदेश महामंत्री और रामगंजमण्डी विधायक मदन दिलावर ने मुख्यमंत्री गहलोत के ट्वीट पर हमला बोला है. दिलावर ने कहा, 'माननीय मुख्यमंत्री जी आप 50 साल के राजनीति के अनुभव की बात कर रहे हैं, मैंने तो भारतीय राजनीति और राजस्थान प्रदेश के इतिहास में आप जैसा झूठे वादे करने वाला, रोज झूठ बोलने वाला, चुनावी लाभ के लिए जनता को ठगने वाला मुख्यमंत्री आज तक नही देखा और ना पढ़ा.'


'आपने तो अपनी पार्टी के आलाकमान को भी ठगने में कोताही नहीं बरती'
मदन दिलावर ने कहा, 'मुख्यमंत्री जी आपने तो जनता से ठगी में इतिहास रच दिया. प्रदेश की जनता आपको कभी भूलेगी नहीं. आपने तो अपनी पार्टी के आला कमान को भी ठगने में कोई कोताही नही बरती. आपकी ठगी के शिकार तो कांगे्रस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री खुद है. खैर ये आपका और कांग्रेस का अंदरूनी मामला हो सकता है, इससे भाजपा को कोई लेना देना नहीं, लेकिन राजस्थान की जनता को भाजपा किसी भी कीमत पर कांग्रेस द्वारा ठगने नहीं देगी. हर हाल में भाजपा जनता के हितों के लिए निरन्तर संघर्ष करेगी फिर वह चाहे कांग्रेस सरकार की ठगी हो या कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई ठगी.भाजपा चुप नहीं बैठेगी और जनहित में किसी भी स्तर पर संघर्ष करेगी.'


'भीषण गर्मी में झूठी राहत के लिए लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया'
मदन दिलावर यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, 'आप बीजेपी की बात करते हैं, भाजपा का जन्म ही जनता के संघर्ष से हुआ है और कांग्रेस से पीड़ित और त्रस्त जनता ने ही राहत के रूप में बीजेपी को केंद्र में सत्ता की भागडोर सौंपी है. राजस्थान में भी जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है आप कितनी भी झूठी घोषणाएं कर लें या कितने ही झूठे वादे करें, जनता भ्रम में आने वाली नहीं है.'


उन्होंने आगे कहा, 'प्रदेश की जनता ने अब भाजपा को सत्ता सौंपने का मन बना लिया हैं. मुख्यमंत्री जी मैं आपको फिर याद दिलाता हूं कि भाजपा राहत के खिलाफ चलने वाली पार्टी नही, बल्कि कांग्रेस से आहत प्रदेश की जनता के साथ खड़ी होने वाली पार्टी है और हर हाल में जनता के साथ खडी रहेगी. दिलावर ने कहा कि 40 डिग्री तापमान में बिना मतलब महंगाई से राहत की झूठी बात कहकर आमजन को लाइन में लगाना और परेशान करना प्रदेश की कांग्रेस सरकार का अमानवीय बर्ताव है. क्योंकि जिन चीजों का सरकार पंजीयन करवाने की बात कर रही है वो सब योजनाएं पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा चालू की गई योजनाएं हैं. इनमें प्रदेश की पात्र जनता ने पहले से ही अपना पंजीयन करवा रखा है और योजनाओं का कई वर्षों से लाभ ले रही है.'


'नए पंजीयन की कोई आवश्यकता नहीं'
जब सरकार के पास योजनाओं से संबंधित पात्र लोगों के सभी डाटा और आंकडे मौजूद है तो पंजीयन के लिए शिविर में बुलाने का क्या औचित्य है. ऐसी गर्मी में शिविरों में न तो कम्प्यूटर उपलब्ध है, कम्प्यूटर है तो इन्टरनेट की सुविधाएं नहीं हैं. कर्मचारी हड़ताल पर हैं. ऐसे में शिविरों में कर्मचारियों की उपस्थिति नहीं है. जनता उम्मीद के साथ सुबह 8 बजे से लेकर शाम तक शिविरों में परेशान हो रही है, पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में शिविर लगाने का क्या औचित्य है.'


मदन दिलावर बोले, 'पेंशन की बढ़ी हुई राशि अथवा बिजली सबसीडी की राशि के लिए नए पंजीयन की कोई आवश्यकता नहीं है. सरकार पूर्व में इन योजनाओं का लाभ ले रही लोगों को कम्प्यूटर के एक क्लीक से राशि उनके खातों में पहुंचा सकती है. दरअसल, यह शिविर जनता को महंगाई से राहत देने के शिविर नहीं है केवल मात्र कांग्रेस पार्टी का चुनावी प्रचार करने की योजना है. जिसके लिए जनता को परेशान किया जा रहा है. दिलावर ने कहा कि प्रदेश में महंगाई कम करने के लिए यदि गहलोत साहब वाकई गंभीर है तो पेट्रोल-डीजल में राज्य ने जो सार्वाधिक वेट लगा रखा है उसको कम करें, जनता को महंगाई से बड़ी राहत मिल जाएगी.'


यह भी पढ़ें: Rajasthan News: गहलोत सरकार के 'महंगाई राहत' कैंप के पोस्टर-बैनर बने आकर्षण का केंद्र, जानें ऐसा क्या है खास