Rajasthan Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी ने विधायक प्रवास योजना के तहत दूसरे राज्यों के विधायकों को राजस्थान भेजा है. ये विधायक एक सप्ताह से अपने तय विधानसभा क्षेत्र में रह कर पार्टी के विविध कार्यक्रमों में भाग ले रहे थे.जनता से संवाद कर रहे थे. कार्यकर्ताओं की राय पूछ रहे थे. कोटा शहर में कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंड के देहरादून के डोइवाला से विधायक ब्रजभूषण सिंह गैरोला, कोटा दक्षिण क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के बलिया के बांसडीह की विधायक केतकी सिंह ने प्रवास किया.इस दौरान उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला. गैरोला ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को कानून व्यवस्था में पूरी तरह फैल बताया.उन्होंने कहा कि कोटा शहर में अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं. खुलेआम चाकूबाजी, बंदूक चलाने, व्यापारियों को धमकाने आदि की घटनाएं आए दिन हो रही हैं.
ब्रजभूषण सिंह गैरोला ने कोटा में एयरपोर्ट की सख्त आवश्यकता बताते हुए कांग्रेस सरकार पर जमीन नहीं देने का आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पिछले चुनाव में कोटा में एयरपोर्ट का वादा करके गए थे, परंतु वह वादा चुनावी वादा ही साबित हुआ. वही केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना को कोटा में सही तरीके से स्थापित करनें में कांग्रेस की राज्य सरकार को पूरी तरह से नाकाम बताया.
क्या जनता वोट से सबक सिखाएगी
गैरोला ने कहा की जनता से विद्युत कंपनी केईडीएल को जीतते ही भगाने का वादा कर वोट मांगे थे, जीत गए लेकिन केईडीएल को नहीं भगाया गया.उन्होंने कहा कि झूठे वायदे का प्रायश्चित किस तरह करोगे,जनता वोट से कांग्रेस को सबक सिखाएगी. गैरोला नें कांग्रेस की राजस्थान सरकार के परीक्षा प्रबंधन पर प्रश्न खड़े किए और कहा पेपरलीक होना बहुत ही गलत होता है.इससे युवाओं के साथ अन्याय होता है.उनकी मेहनत पर पानी फिर जाता है.अभिभावकों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ती है.बार-बार पेपर लीक होने से राजस्थान के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है.
क्या महिलाओं के खिलाफ अपराध में अव्वल है राजस्थान
कोटा दक्षिण की प्रवासी विधायक केतकी सिंह ने कहा राजस्थान सरकार ने महिला अत्याचारों के मामले में पूरे प्रदेश को लज्जित किया हुआ है. यह कांग्रेस सरकार का गंभीर फेलियर है.उन्होंने कहा राजस्थान महारानी पद्मिनी और हाड़ी रानी के शौर्य से जाना जाता है, यहां नारी के सम्मान के रक्षार्थ पुरुषों नें शीश चढ़ाए हैं.उन्होंने कोटा उत्तर के विधायक और मंत्री की निंदा करते हुए कहा कि महिला अत्याचारियों को मर्दों का प्रदेश कहने की निर्लज्जता करने की हिम्मत सदन में कैसे हुई. यह संपूर्ण नारी जाति का अपमान है.उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में अन्य अपराधों की सजा माफ हो सकती है, मगर नारी सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला हमेशा दंडित हुआ है.
दोनों ही प्रवासी विधायकों नें कोटा की जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रख कर,सौंदर्य के नाम पर बेतहाशा धन बर्बाद करने पर प्रश्न खड़े किए. उन्होंने मूलभूत सुविधाओं को तरसती कोटा से सटी बरडा बस्ती का उदाहरण देते हुए कहा वहां भी लोग रहते हैं,वे नाली पटान,पेयजल को तरस रहे हैं. उन्होंने कहा जनता की पहली जरूरत मूलभूत सुविधाएं होती हैं.
फ्री फोन के नाम पर महिलाओं को किया जा रहा है परेशान
बीजेपी के शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने कहा कि कांग्रेस ने गत चुनाव में झूठे वायदे करके वोट प्राप्त किए और एक भी वायदा पूरा नहीं किया. चाहे किसान कर्जमाफी हो, बिजली दर नहीं बढाने का वायदा हो, बेरोजगारों को भत्ता देने की बात हो. उन्होंने कहा आने वाले चुनाव में फिर से वोट हड़पने के लिए सरकार राहत योजनाएं चला रही है. चुनाव बाद फिर से ये झूठी घोषणाएं साबित होंगी.जनता अब भ्रम में नहीं आने वाली है. फ्री फोन देने के नाम पर महिलाओं को परेशान किया जा रहा है.हजारों महिलाएं चक्कर काटकाट कर परेशान हैं.
ये भी पढ़ें