Rajasthan Politics: सांसद पीपी चौधरी का गहलोत सरकार पर आरोप, बोले- 'करप्शन से कांग्रेस का भर रहे खजाना', पायलट को लेकर कही ये बात
Rajasthan Elections 2023: पीपी चौधरी ने कहा कि बीजेपी 27 अप्रैल को पाली के व्यास सर्किल पर जनाक्रोश महा घेराव का आयोजन करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि सचिन पायलट सीएम की कुर्सी का सपना देखना छोड़ दें.
Rajasthan Assembly Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी के पाली से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री पी.पी चौधरी की ओर से सांसद सेवा केंद्र पाली में एक प्रेस वार्ता में बताया कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी 27 अप्रैल को पाली के व्यास सर्किल पर जनाक्रोश महा घेराव का आयोजन करने जा रही है. साथ ही सांसद चौधरी ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के झगड़े में प्रदेश की जनता परेशान हो रही है. गहलोत सरकार दिल्ली कांग्रेस के आलाकमान का खजाना भरने का काम कर रही है.
भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है गहलोत सरकार
दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान का खजाना भरने के लिए राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. प्रदेश के मुखिया गहलोत भ्रष्टाचार से गिरे हुए हैं और भ्रष्टाचार करके दिल्ली में अपने आलाकमान का खजाना भरने में लगे हुए हैं. इसके कारण आलाकमान गहलोत सरकार के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है.
पायलट व गहलोत की कुर्सी के लड़ाई के कारण राजस्थान के सारे विकास कार्य ठप से हो गए हैं. सचिन पायलट खजाना भरने का काम नहीं कर पा रहे हैं. पायलट चाहे धरना दें या विरोध करें, कुछ भी नहीं होना है. सचिन पायलट को सीएम की कुर्सी का सपना देखना छोड़ देना चाहिए.
गहलोत वाला काम सचिन पायलट नहीं कर पा रहे
सांसद चौधरी ने कहा कि अशोक गहलोत वाला काम सचिन पायलट नहीं कर पा रहे हैं इसलिए वह कुर्सी का सपना देखना छोड़ दें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इन दोनों की लड़ाई से प्रदेश का नुकसान हो रहा है. गहलोत सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार, महिला और दलितों पर अत्याचार बढ़ा है. पेट्रोल के दाम आसमान पर हैं. किसानों के ऋण माफ नहीं हुए, युवाओं का भविष्य अंधकार में है.
कई बार सरकार की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लिक होने के कारण युवाओं में भारी रोष है. गरीब छात्र जो लोन लेकर पढ़ाई करते हैं परीक्षा देने की उम्मीद से जाता है और उसे पता चलता है कि पेपर लीक हो गया. वह अपने आप को दुखी और हताश सा महसूस कर रहा है.
जयपुर बम ब्लास्ट में सरकार की पैरवी नहीं करने से बरी हो गए सारे आरोपी
साथ ही प्रदेश में कांग्रेस के राज में जंगलराज, मर्डर, नशे का कारोबार दिनों दिन बढ़ते देखा जा रहा है. इससे आमजन में भारी आक्रोश है. यहां पेट्रोल-डीजल के दाम भी भाजपा शासित राज्यों से बहुत ज्यादा है. उन्होंने बताया कि जयपुर बम ब्लास्ट में सरकार की ओर से कोर्ट में सही पैरवी नहीं करने के कारण सभी आरोपी बरी हुए. यह सरकार की अब तक की सबसे बड़ी नाकामी है.
सांसद चौधरी ने बताया कि जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात-दिन एक कर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी दूसरे देशों में जाकर भारत को नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं, प्रधानमंत्री की बुराई करते हैं. यह अपने आप में एक शर्मनाक स्थिति है.