Rajasthan News: देश में मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल पूरा होने को लेकर देश के हर शहर में बीजेपी के बड़े नेता पहुंचकर मीडिया के सामने उपलब्धियां गिना रहे हैं. शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू होते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने राजस्थान सरकार पर जोरदार हमला बोला. साथ ही बिहार के पटना में सभी विपक्षी दलों के बड़े नेता शामिल हुए इस पर भी तंज कसा.
'महाराणा प्रताप की जगह अकबर महान रहा'
सुधांशु त्रिवेदी ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "राजस्थान की गहलोत सरकार के कार्यकाल में युवाओं के साथ धोखा हुआ, पेपर लीक हुआ, किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ, बेरोजगार युवाओं को 5000 रुपये महीना देने का कहा उस पर भी धोखा दे दिया. आम जनता को समझना होगा कि इनकी कथनी और करनी में कितना फर्क है."
उन्होंने आगे कहा, "यह वही राजस्थान की सरकार है जिसने पीएफआई संगठन को रैली निकालने का परमिशन दी आतंकवादियों को बरी करवाया. पूरे कार्यकाल के दौरान सत्ता की कुर्सी एक को लेकर पायलट और गहलोत के बीच झगड़ा देश की जनता ने देखा है एक कुर्सी छोड़ना नहीं चाहता वही दूसरा कुर्सी पाना चाहता हैं. इस झगड़े में राजस्थान का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. किताबों में महाराणा प्रताप की बजाय अकबर महान रहा."
'पायलट गहलोत को माया मिली ना राम'
राजस्थान में गहलोत व पायलट के बीच की तकरार को लेकर तंज कसते हुए बोले सुधांशु त्रिवेदी कहां की दोनों दुविधा में गए उनको माया मिली ना राम मुझे लगता है. कि राम शब्द उनको अच्छा नहीं लगेगा. इसलिए में उनके लिए और कुछ कहना चाहता हूं. ना खुदा मिला ना बिसाले सनम अब वह होने वाला है.
विपक्ष की बैठक पर साधा निशाना
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष में बताया कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान देश ने विकास के नए आयाम लिखे हैं नई बुलंदियों पर देश पहुंच रहा है शुक्रवार को दो जगह डील हो रही थी एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में थे उनको 21 तोपों की सलामी दी गई. इस समय देश की सुरक्षा के लिए डील की जा रही थी. ड्रोन युद्धक विमान सहित पनडुब्बी की खरीद की जा रही थी. वहीं दूसरी ओर देश के बिहार में बबुआ के दरबार मे पूरे विपक्ष लोग खुद को बचाने के लिए डील कर रहे थे. यह वह लोग थे कोयला घोटाले वाले, पेपर लीक वाले, भ्रष्टाचार वाले कोई चारा घोटाले वाले
'बिहार में बहार है भ्रष्टाचारियों की कतार है'
त्रिवेदी ने बिहार में विपक्ष की बैठक को लेकर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "बिहार में पहले एक नारा हुआ करता था बिहार में बहार है नीतीश कुमार है अब उसी बिहार में बहार है भ्रष्टाचारियों की कतार है मोदी जी से नफरत से उनका दिल जार जार है और बचाना उनको अपना अपना परिवार है पटना में जितने भी विपक्षी इकट्ठे हुए हैं उनका एक ही नारा है हमारे बबुआ का क्या होगा. "
'झुंड में रहने वाले डरे हुए रहते हैं'
असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि मैं नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री नहीं देखना चाहता हूं. मैं तो यह कहना चाहता हूं कि झुंड में वो रहते हैं जो डरे हुए होते हैं. जो अकेला रहता है वह किसी से नहीं डरता है. मोदी जी आने से भ्रष्टाचारी घोटालेबाज डरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें