Rajasthan Election 2023 News: इस साल के अंत में राजस्थान समेत मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मणिपुर में  विधानसभा के चुनाव होने हैं. इन चुनावों को लेकर बीजेपी (BJP) नेतृत्व ने रणनीति तैयार कर ली है. बीजेपी की रणनीति में दो बातें सबसे अहम हैं. इसमें पहली बात यह कि इन पांचों राज्यों में चुनाव सामूहिक नेतृ्तव में लड़ा जाएगा. किसी भी नेता को मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं बनाया जाएगा. चुनाव के दौरान स्थानीय मु्द्दों पर फोकस रहेगा. राज्य के नेताओं और मुद्दों को आगे रखा जाएगा. इसके साथ ही बीजेपी ने तय किया है कि राजस्थान में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को चुनावी मुद्दा बनाएगी.


राजस्थान में कौन होगा बीजेपी का सीएम फेस


बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने अखबार 'दैनिक भास्कर' को बताया कि छत्तीसगढ़, राजस्थान व तेलंगाना  में सीएम प्रोजेक्ट नहीं किया जाएगा. वहीं मध्य प्रदेश और मणिपुर में बीजेपी की सरकार है, इसलिए वहां सीएम का चेहरा प्रोजेक्ट करने की जरूरत नहीं है. क्या मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. इस सवाल के जवाब में बीजेपी के एक महासचिव ने अखबार को बताया कि सामूहिक नेतृत्व में  सीएम, पूर्व सीएम और सभी बड़े नेता आते हैं. सीधे तौर पर कहें तो यह बीजेपी बनाम कांग्रेस की लड़ाई है.


राजस्थान में कौन से मुद्दे उठाएगी बीजेपी


वहीं बीजेपी के महासचिव और राजस्थान में पार्टी मामलों के प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि राजस्थान में दलितो, पिछड़ों की दुर्दशा, महिलाओं के उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और वादा खिलाफी को चुनावी मुद्दा बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन मु्द्दों की लोगों के बीच में चर्चा है. बीजेपी इन मुद्दों को चरणबद्ध तरीके से उठाएगी. उन्होंने कहा कि हम लोगों को बताएंगे कि सरकार बदलने हम इन मुद्दों को कैसे हल करेंगे. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan News Top 5 Headlines: केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का राहुल गांधी पर बड़ा आरोप, कहा- इन लोगों ने तोड़ा देश, राजस्थान की 5 बड़ी खबरें