Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान का चुनाव प्रभारी (Rajasthan Assembly Election 2023) बनने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी (Pralhad Joshi) शुक्रवार को पहली बार जयपुर पहुंचे. उन्होंने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर चुनाव जीतना कांग्रेस (Congress) के डीएनए में है.बीजेपी (BJP)नेता ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में भी जनता से झूठे वादे किए. इस बात को जनता दो माह में ही समझ गई है. उन्होंने कहा कि जनता इन्हें ऐसा सबक सिखाएगी कि उसे राजनीति के इतिहास में याद रखा जाएगा.


राजस्थान की कानून-व्यवस्था पर क्या बोले प्रहलाद जोशी


प्रहलाद जोशी ने कहा कि राजस्थान की कानून व्यवस्था बहुत खराब है.महिलाओं के खिलाफ अपराध में प्रदेश पहले नंबर पर है. इसके खिलाफ बीजेपी ने आंदोलन शुरू किया है. इसे आम लोगों में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. बीजेपी के चुनाव प्रभारी ने कहा कि उनकी पार्टी अच्छे तरीके से जनता के बीच जाएगी और विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत से राजस्थान में सरकार बनाएगी. 


प्रहलाद जोशी ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन करने के बाद जवाहर सर्किल स्थित एंटरटेंमेंट पैराडाइज में बीजेपी के जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, विधानसभा प्रभारियों और संयोजकों की बैठक ली. 


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का दावा


इस बैठक को प्रहलाद जोशी के अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने भी संबोधित किया. सीपी जोशी ने बताया कि यह वो टीम है जिसने 2014 और 2019 में प्रदेश से 25 में से 25 सांसद जीताकर भेजे. लेकिन केवल डेढ़ लाख वोटों के अंतर से जीतकर कांग्रेस ने सरकार बना ली. कांग्रेस की इस सरकार ने प्रदेश को विकास के मामले में काफी पीछे कर दिया है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: सऊदी अरब की जेल में बंद छाजू राम की हुई घर वापसी, दोस्ती में धोखा खाने के बाद मिली थी सजा, जानें कहानी