Rajasthan Election 2023: रामदेवरा से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा चार सितंबर को निकलेगी, रक्षा मंत्री के हाथों में होगी कमान
Rajasthan Election 2023 News : बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री विजया राहटकर ने आरोप लगाया कि राजस्थान के शांत प्रदेश सेवा करता था.यहां पर महिलाओं को सम्मान मिलता था लेकिन अब बलात्कार में नंबर वन हो गया है.
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां शक्ति प्रदर्शन करने में जुटी हुई हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजस्थान में चार अलग-अलग स्थान से 'परिवर्तन यात्रा' निकाली जा रही है. मारवाड़ क्षेत्र की यात्रा चार सितंबर को रामदेवरा से शुरू होगी. इस यात्रा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.
कितने दिन तक चलेगी परिवर्तन यात्रा
यह परिवर्तन यात्रा 20 दिन तक इस पूरे क्षेत्र में घूमेगी. बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री और राजस्थान की सह प्रभारी विजया राहटकर ने एक प्रेसवार्ता में इस परिवर्तन यात्रा की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रामदेवरा में चार सितम्बर से शुरू होने वाली इस यात्रा का जोधपुर संभाग में अलग अलग स्थान पर 20 दिन तक भ्रमण रहेगा. राहटकर ने कहा कि राजस्थान के शांत प्रदेश सेवा करता था. यहां पर महिलाओं को सम्मान मिलता था लेकिन अब राजस्थान बलात्कार में नंबर वन हो गया है.यहां पर महिलाओं के साथ बलात्कार आम बात हो गई है.राजस्थान सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. यहां पर संप्रदायिक दंगे हो रहे हैं. इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. इससे राजस्थान की जनता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से बहुत नाराज है.
किसानों, बेरोजगारों और बहन-बेटियों से धोखा
बीजेपी नेता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर लोगों में विश्वास है.गहलोत सरकार दावा कर रही है कि हम कम कर रहे हैं.लेकिन क्या काम कर रही है. साढ़े चार साल में कुछ नहीं किया.अशोक गहलोत जी की सरकार जनता से वादा किया था. कोई भी पूरा नहीं किया किसानों से वादा किया था. कर्जमाफी का वह भी नहीं किया युवाओं के साथ भी धोखा किया है. युवा भी उम्मीद करते हैं.नौकरी के लिए लेकिन यहां एक भी परीक्षा सही तरीके से हुई नही हुई है.सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं.बेरोजगार से वादा किया था भत्ता देने का, नहीं दिया.साढ़े चार साल में कोई भी काम नहीं किया अब लगता है कि उनको वोट नहीं देंगे तो जनता को लालच दे रहे हैं.जनता को उनके पुराने वादे भी याद है.
पूर्ण बहुमत की सरकार का भरोसा
विजया राहटकर ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों में बहुत ज्यादा अंतर है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हमारी शीर्ष नेता हैं. पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. वह हमारे सभी कार्यक्रमों में आती-जाति रहती हैं. भारतीय जनता पार्टी में सब लोग एक साथ मिलकर एक ही काम कर रहे हैं. पार्टी में सब कुछ ठीक है.सभी लोग राजस्थान में एक ऐतिहासिक जीत के साथ सरकार बनाएंगे. बीजेपी नेता ने गहलोत व पायलट के झगड़े पर कहा कि कांग्रेस के इन दोनों नेताओं की आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती है. कांग्रेस का संगठन भी मजबूत नहीं है.कांग्रेस के नेता अलग-अलग जगह पर आपस में मिलते हैं तो भयंकर झगड़ा करते हैं.
यात्रा का नेतृत्व कोन करेगा
'परिवर्तन यात्रा' के नेतृत्व के सवाल पर राहटकर ने कहा कि प्रदेश के सभी नेता अलग-अलग यात्राओं में अलग-अलग समय पर शामिल होंगे. पिछली परिवर्तन यात्रा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व ने निकाली थी.इस बार केंद्रीय संसदीय बोर्ड इस पर निर्णय लेगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान के जो भी खास नेता है, वो सभी शक्तिशाली हैं. वो सभी मिल कर काम करेंगे.
ये भी पढ़ें