MP BJP Social Media Team: राजस्थान भाजपा की सोशल मीडिया टीम अब बूथ-बूथ पर उतरने जा रही है. इसके लिए भाजपा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर (social media influencer) को लेकर आगे बढ़ने की तैयारी में है. बूथ-बूथ पर सोशल मीडिया की टीम बनेगी. पिछले दिनों जयपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (jp nadda ) ने पहली बार राजस्थान की सोशल मीडिया टीम से मुलाकात की.


इसके साथ ही टीम को ज्यादा सोशल होने की बात भी कही है. सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक हीरेन्द्र कौशिक का कहना है कि हमारी तैयारी पूरी है. इसके लिए काम तेजी से चल रहा है. जल्द ही इसके असर और ज्यादा दिखने लगेंगे. दरअलस, भाजपा उन सभी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से मिलने की तैयारी कर रही है जो प्रभाव रखते हैं. ट्वीटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जिनका ज्यादा प्रभाव है उनसे हम मिलेंगे और अपनी बात कहेंगे.


पेज और कंटेंट पर पूरा फोकस 


कौशिक ने बताया कि भाजपा के सोशल मीडिया के पेज को और मजबूत करना है. इसके लिए जेपी नड्डा ने टीम को कंटेंट  और रोचक करने की सलाह दी है. सोशल मीडिया को और आक्रामक करने की तैयारी है. पेज की रीच बढ़ाने और उसपर पड़ने वाले कंटेंट को ज्यादा उपयोगी करने की सलाह मिली है. प्रदेश के बूथ-बूथ वार काम करने की तैयारी है. इसके लिए पूरी प्लानिंग तैयार हो चुकी है. 


सन्तोष ने जताया सन्तोष 


संगठन महामंत्री बीएल सन्तोष ने सोशल मीडिया टीम के कामकाज पर सन्तोष जताया है. उन्होंने मगर कई सलाह भी दिए हैं. सोशल मीडिया पर अब त्वरित मुद्दों पर कंटेंट डालने की तैयारी है. जो लोगों को प्रभावित कर सके. 


सोशल मीडिया पर काम और नजर डिजिटल पर 


कल की बैठक के बाद यह साफ हो गई है कि सोशल मीडिया पर काम और तेज करना है. इसके साथ ही साथ डिजिटल मीडिया पर टीम की नजर रहेगी. प्रदेश सह-संयोजक आयुष मल्ल का कहना है की डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के सक्रिय लोगों से मुलाकात करना और उनसे बातें करने पर जोर दिया गया है. जिसके लिए हम डट गए हैं. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: चुनाव से पहले CM गहलोत ने चल दी ये बड़ी चाल, सैकड़ों अध्यापकों को राहत, इन जिलों की राजनीति पर पड़ेगा असर!