Rajasthan News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम के बयान पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने बड़ा पलटवार किया है. उन्होंने कहा यह कांग्रेस की चाल है. उनका चेहरा और चरित्र सामने आ गया है. इतना ही नहीं कांग्रेस के लोग राम से नफरत करते हैं. जोशी ने कहा कि राजस्थान में अपराध, भ्रष्टाचार कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति से बढ़ा है. उन्होंने कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प निशाना साधते कहा कि कांग्रेस सरकार ने तृष्टीकरण की पराकाष्ठा पार कर दी है. राजस्थान में बीजेपी की सरकार आते ही दहशतगर्दों को या तो घरों में बैठना पड़ेगा या फिर राजस्थान छोड़कर जाना पड़ेगा. कांग्रेस की सरकार को अब राजस्थान की जनता स्वीकार नहीं करने वाली है.


वहीं राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने दौसा में चार साल की बच्ची से सरकारी अधिकारी द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना को निंदनीय करार दिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में बहन-बेटियां और मासूम बच्चियां तक सुरक्षित नहीं है. कांग्रेस सरकार के राज में भ्रष्टाचारियों का पैसा लॉकर से बाहर आ रहा है. नरेगा में भ्रष्टाचार हो रहा है, बच्चों के पोषाहार में भ्रष्टाचार किया जा रहा है लेकिन अब बीजेपी सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने का काम करेगी.


प्रमोद कृष्णम के बयान से सामने आई कांग्रेस की हकीकत


सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गांधी परिवार के नजदीकी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आज उनकी हकीकत सबके सामने ला दी है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने साफ कर दिया कि कांग्रेस में कुछ नेता ऐसे है जिन्हें राम से नफरत है. इन नेताओं को हिंदू शब्द से नफरत है. ये हिंदू धार्मिक गुरुओं का अपमान करना चाहते हैं. इससे कांग्रेस का असली चेहरा राजस्थान की जनता के सामने आ गया. 


सीपी जोशी ने कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस को घेरा


राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ये वही कांग्रेस सरकार है. जिसने राजस्थान में राम दरबार को तोड़ा, उच्च न्यायालय में राम के पैदा नहीं होने का हलफनामा दिया और शिव मंदिर को तोड़ा है. वहीं दूसरी ओर केंद्र की बीजेपी सरकार है. जिसने राजस्थान सहित देशभर के मंदिरों को जोड़ने और जीर्णोद्वार का कार्य किया है. इसी कांग्रेस सरकार ने लंपी बिमारी के दौरान मुआवजा देने में गौपालकों से भेदभाव किया है. हजारों की संख्या में गौ माता की मौत हुई और इस कांग्रेस सरकार ने कुछ ही लोगों को मुआवजा दिया. वहीं सीपी जोशी ने  राजधानी के परकोटे से हो रहे पलायन को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि शहर की तीन विधानसभाओं में एक बाइक पर 5-5 लटक कर घूम रहे है लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. राजस्थान की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी.


यह भी पढ़ें: Haryana Poisonous Liquor: हरियाणा में जहरीली शराब ने ली अब तक 12 लोगों की जिंदगी, खट्टर सरकार पर हमलावर हुआ विपक्ष