Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले बीजेपी ने मुस्लिम वोटर्स (Muslim Voters) को रिझाने के लिए खास रणनीति बनाई है. बीजेपी महा-जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है जिसके जरिए कार्यकर्ता मुस्लिम वोटरों को घर-घर जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं और उनसे मिले लाभ के बारे में बताएंगे. इस डोर-टू-डोर कैम्पेन (Door to Door Campaign) के लिए बीजेपी की ओऱ से पूरी तैयारी कर ली गई है. राजस्थान (Rajasthan) में साल के अंत में चुनाव कराए जाने हैं.


बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान में लगभग डेढ़ महीने तक यह काम चलेगा. इसके लिए राज्यस्तरीय टीम बना दी गई है और अब जिले में भी टीम बनाई जा रही है. इस डोर-टू-डोर कैम्पेन की जिम्मेदारी हुसैन खान को बीजेपी ने दी है. हुसैन खान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) के सफलतम 9 वर्ष, सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर महा-जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान सभी प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों में चलाया जा रहा है. 


इसलिए हुसैन खान पर जताया बीजेपी ने भरोसा
राजस्थान में चुनाव को देखते हुए यह अभियान एक महीने से ज्यादा वक्त तक चलेगा. इसमें बीजेपी की कोशिश उन सभी सीटों तक अपनी पहुंच बनाने की है जो मुस्लिम बहुल सीट है. बता दें कि हुसैन खान ने इसके पहले 'मन की बात' के 100वें  एपिसोड के राष्ट्रीय प्रभारी के रूप में काम किया है. इसे देखते हुए ही उन्हें राजस्थान में अहम जिम्मेदारी दी जा रही है. उनके अलावा राजस्थान बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा में महामंत्री हमीद खान मेवाती को महा-जनसंपर्क अभियान का प्रदेश संयोजक बनाया गया है. मेवाती ने इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है. उन्होंने कामां विधानसभा क्षेत्र के गांव लुहसेर में जाकर लोगों का हालचाल भी जाना. मेवाती ने बताया इसी तरह से आने वाले दिनों में सभी मुस्लिम बहुल सीटों पर जाना है. 


ये भी पढ़ें-


Kota: लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने बीच सड़क घायल पड़े युवक की बचाई जान, काफिला रोककर पहुंचाया अस्पताल