Rajasthan Elections: मंदिर-मंदिर माथा टेक रहीं वसुंधरा राजे, चुनाव से पहले भगवान के दर्शन कर मांग रहीं मुराद
Rajasthan Elections 2023: वसुंधरा राजे बुधवार को झालरापाटन दौरे पर रहीं. झालरापाटन नगर भ्रमण और देव दर्शन यात्रा कार्यक्रम में पूर्व CM दोपहर बाद पहुंचीं. उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर पर पूजा अर्चना की.
![Rajasthan Elections: मंदिर-मंदिर माथा टेक रहीं वसुंधरा राजे, चुनाव से पहले भगवान के दर्शन कर मांग रहीं मुराद Rajasthan Assembly Elections 2023 BJP Vasundhara Raje Visiting Temples to Target Voters Ahead of Vidhan Sabha Chunav ANN Rajasthan Elections: मंदिर-मंदिर माथा टेक रहीं वसुंधरा राजे, चुनाव से पहले भगवान के दर्शन कर मांग रहीं मुराद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/06/a9d407b0dd07424188eb42b0e96f91d61688617793505584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. सभी पार्टियां अपनी ताकत दिखा रही हैं. रूठों को मनाया जा रहा है और पुरानों को जोड़ा जा रहा है. यही नहीं, भगवान का भी सहारा लिया जा रहा है. चुनाव नजदीक आते ही भगवान के दर पर नेताओं का आना-जाना शुरू हो जाता है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बात हो या किसी अन्य नेता की, सभी सियासत के चलते मंदिरों में पहुंचते हैं. देव दर्शन के साथ ही जातिगत वोट पर भी पकड़ बनाने का प्रयास किया जाता है. ऐसे में राजस्थान में भी नेतागण भगवान के दर पर पहुंचने लगे हैं. पूर्व सीएम वसुधंरा राजे (Vasundhara Raje) इन दिनों कोटा संभाग के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने कई मंदिरों में दर्शन किए.
वसुंधरा राजे गुरुवार को कोटा में श्रीकुलम शक्तिपीठ की पीठाधीश्वर मां नीतिअम्बा से मिलेंगी और वहां देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना भी करेंगी. वसुंधरा राजे पिछले तीन से चार दिन में एक दर्जन से अधिक मंदिरों में माथा टेक चुकी हैं. भगवान के दर पर जाने के कई सियासी मायने हैं, जिसमें सभी वर्गों को साधने का प्रयास है तो मन में कहीं ना कहीं चुनावी भय की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता.
देव दर्शन के साथ सभी को साधने का प्रयास
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को झालरापाटन के दौरे पर रहीं. झालरापाटन नगर भ्रमण और देव दर्शन यात्रा कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दोपहर बाद यहां पहुंचीं. उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर पर पूजा अर्चना की, उनका पशुपतिनाथ मंदिर सेवादल की ओर से स्वागत सत्कारकिया गया. इसके बाद राजे मेला मैदान रोड होते हुए चंद्रभागा नदी के तट पर स्थित चंद्रमोलेश्वर चंद्रभागा मंदिर पहुंची और दर्शन किए. उन्होंने संकट मोचन हनुमान मंदिर में भी दर्शन किए. संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवादल की ओर से उनका स्वागत किया गया. लंका गेट से पूर्व मुख्यमंत्री सूर्य मंदिर पहुंची और दर्शन कर पूजा अर्चना की.
चौपड़िया बाजार,पीपली बाजार व चैतन्य बालाजी से होकर वसुंधरा द्वारकाधीश मंदिरप्रांगण पहुंचीं और भगवान श्री द्वारकाधीश के दर्शन किए. द्वारकाधीश पुष्टि भक्ति सत्संग समिति के तत्वावधान में उनका स्वागत किया गया. आनंदधाम मंदिर में भी उन्होंने दर्शन किए.
झालावाड़ में प्रसिद्ध मंदिरों के किए दर्शन, सांसद और विधायक भी साथ
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे धार्मिक यात्रा पर झालावाड़ में रहीं. इस दौरान उन्होंने तीन मंदिरों के दर्शन किए और प्रदेश में खुशहाली की कामना के साथ गुरू पूर्णिमा पर्व मनाया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राड़ी के बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर महाआरती की. वसुंधरा राजे ने मंदिर में सजाई गई महा 56 भोग की झांकी के भी दर्शन किए. इसके अलावा वसुंधरा राजे ने पीपा जी धाम मंशापूर्ण बालाजी मंदिर सहित कई जगह दर्शन किए. इस दौरान राजे के सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह बीजेपी एमएलए (MLA) साथ में रहे.
बालाजी के दर्शन किए और पूजा अर्चना की
श्री मंशापूर्ण बालाजी पर पूर्व मुख्यमंत्री तथा स्थानीय विधायक वसुन्धरा राजे ने मंदिर पर बालाजी के दर्शन किए तथा आशीर्वाद लिया. वसुंधरा राजे के धार्मिक कार्यक्रमों के साथ कार्यकर्ताओं के मिलने का दौर भी चलता रहा. वसुंधरा राजे पंचमुखी बालाजी मंदिर भी पहुंची और पूजा अर्चना की. इसके बाद पीपा धाम के दर्शन किए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)