Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान बीजेपी की दो दिन की विजय संकल्प बैठक सवाईमाधोपुर में हुई, जिसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने कई तरह के पाठ पढ़ाए हैं. उन्होंने खासकर कुछ नेताओं को नाम लेकर बोला है कि ऐसे नहीं चलने वाला. इसके लिए जल्दी से सुधार करना है. सूत्र बता रहे हैं कि इस दौरान चुनाव में सीएम फेस के बारे में बता दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही यहां पर विधानसभा के चुनाव लड़ा जाएगा. नौ साल के कार्यकाल में हुए कार्यों को आगे बढ़ाया और बताया जाएगा. इसी लाइन पर अब पार्टी आगे बढ़ेगी.
संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने अपने दो दिन के इस कार्यक्रम में पार्टी में समन्वय और अनुशासन को बनाए रखने की घुट्टी पिलाई है. इस दौरान पुराने नेताओं और अध्यक्षों से भी बेहतर तालमेल बैठाने के निर्देश भी दिए गए हैं. इस बैठक का असर दो दिन में दिखने लगेगा. रैलियों और सभाओं को मजबूती से सफल बनाने के लिए नई रणनीति बनाई जाएगी.
कुछ ऐसा था सत्र
दो दिन चली इस बैठक में कुल आठ सत्र हुए हैं, जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस के शासन, जंगलराज और भ्रष्टाचार सहित तुष्टिकरण, राजनैतिक वंशवाद, पेपर लीक प्रकरण और किसान कर्जमाफी के नाम पर वादाखिलाफी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई है. बैठक के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सोमवार को विजय संकल्प बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के मार्गदर्शन में तीन सत्र आयोजित हुए, जबकि दो दिन में कुल आठ सत्रों में विभिन्न विषयों पर कार्ययोजना और रोडमैप तैयार किया गया.
सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस के वंशवाद, तुष्टीकरण की नीति के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा. विजय संकल्प बैठक में कांग्रेस की लूट और झूठ की सरकार को उखाड़ फेंकने और भाजपा की विकासवादी सरकार लाने का संकल्प लिया गया है. प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक विजय का संकल्प लिया है.
इन्होंने लिया भाग
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि विधानसभा के आगामी मॉनसून सत्र में गहलोत सरकार की अधूरी बजट घोषणा, जनघोषणा पत्र के दावों में वादाखिलाफी, जंगलराज, बिगडती कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार से आरपीएसी की गिरती साख जैसे विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे.विजय संकल्प चिंतन बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर, राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर, प्रदेश संगठन (महामंत्री) चंद्रशेखर, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल, राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी एवं अशोक परनामी उपस्थित रहे.