Rajasthan Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार को राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चार परिवर्तन यात्राएं निकालने की घोषणा की है. पहली परिवर्तन यात्रा की शुरुआत दो सितंबर को रणथंभौर (सवाईमाधोपुर) से होगी. इसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) रवाना करेंगे. राजस्थान में बीजेपी (BJP) के चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी.
कब शुरू होगी पहली परिवर्तन यात्रा
उन्होंने कहा, ''कांग्रेस के कुशासन, भ्रष्टाचार और बदहाल कानून व्यवस्था के खिलाफ और युवा और किसान विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ बीजेपी ये परिवर्तन यात्राएं निकालने जा रही है. यात्राएं चार अलग-अलग स्थानों और दिशाओं से राज्य की 200 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएंगी.'' उन्होंने कहा कि पहली परिवर्तन यात्रा दो सितंबर को रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होगी. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे. यह यात्रा 18 दिन में 1847 किलोमीटर चलकर भरतपुर संभाग, जयपुर संभाग और टोंक जिले की 47 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी.
दूसरी परिवर्तन यात्रा का नेतृत्व कौन करेगा
दूसरी परिवर्तन यात्रा तीन सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में बेणेश्वर धाम डूंगरपुर से शुरू होगी.यह यात्रा 19 दिन में 2433 किलोमीटर चलकर उदयपुर संभाग, कोटा संभाग और भीलवाड़ा जिले की कुल 52 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी. तीसरी परिवर्तन यात्रा चार सितंबर को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में रामदेवरा जैसलमेर से प्रारंभ होगी.यह यात्रा 18 दिनों में 2574 किलोमीटर चलकर जोधपुर संभाग,अजमेर और नागौर जिले की कुल 51 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी.
चौथी परिवर्तन यात्रा पांच सितंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में गोगामेडी हनुमानगढ़ से प्रारंभ होगी.यह यात्रा के तहत 18 दिनों में 2128 किलोमीटर चलकर बीकानेर संभाग, झुंझुनू सीकर और अलवर जिले की कुल 50 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी.इन सभी यात्राओं के लिए एक टोली का गठन किया गया है. इसमें मीडिया, सोशल मीडिया, आईटी और प्रचार-प्रसार सभा के प्रमुख बनाए गए हैं.
पंचारिया ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के दौरान किसान चौपाल, युवा मोटरसाइकिल रैली, महिलाओं की बैठक और दलित चौपालें भी आयोजित की जाएंगी.उल्लेखनीय है कि राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं.
ये भी पढ़ें
Watch: महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोपों पर सीएम गहलोत का पलटवार, बोले- 'यूपी, असम और एमपी तो...'