(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Election 2023: क्या उदयपुर में दोबार चलेगा BJP का जादू? एक लाख नए वोटर तय करेंगे किस्मत, जानें आंकड़ें
Udaipur Assembly Seat: उदयपुर में कुल आठ विधानसभा सीटें हैं. पिछली बार यहां की 6 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था. उदयपुर की सभी सीटों पर प्रत्याशियों के हार जीता का अंतर काफी कम होता है.
Udaipur: राजस्थान विधानसभा चुनावों ( Rajasthan Assembly Elections) में महज कुछ महीने बाकी हैं. ऐसे में बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) सहित अन्य राजनीति पार्टियां अपने क्षेत्र में मतदाताओं को रिझाने में लगी हुई हैं. यहीं नहीं जातिगत आधार हो या अन्य राजनीतिक गणित के मार्फत पार्टियां तैयारियों में जोरशोर से जुटी हुई है. उदयपुर की बात करें तो यहां पर 8 विधानसभा क्षेत्र है. अभी इन आठ विधानसभा क्षेत्र में से 6 पर बीजेपी का कब्जा है. इन विधानसभा पर प्रत्याशियों के जीत हार के अंतर की बात करें तो 5000 से लेकर 25000 तक का होता है. इस साल वोटिंग लिस्ट में करीब 1 लाख नए वोटर जुड़ गए हैं. ऐसे में आठ विधानसभा में ये नए मतदाता यहां की राजनीति में बदलाव या स्थिरता रखने में निर्णायक भूमिक अदा कर सकते हैं.
उदयपुर में नए वोटर के जुड़ने का यह आंकड़ा पिछले 5 साल का है. वर्ष 2018 में यहां टोटल वोटर की संख्या 19 लाख 99 हजार 14 थे, जो जनवरी 2023 तक यह बढ़कर 21 लाख 43 हजार 997 हो गए हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में 1 लाख 44 हजार 983 नए मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें बुजुर्ग वोटर करीब 31 हजार सहित अन्य को हटा दिया जाए तो 1 लाख से कुछ ज्यादा युवा वोटर हैं. यह आंकड़ा भी जनवरी तक का है. बताया जा रहा है कि जनवरी के बाद से अब तक करीब 40 हजार नए वोटर जुड़ चुके हैं. हालांकि अभी लिस्ट नहीं बनी है. यह मान सकते हैं कि चुनाव तक यह संख्या 1.50 लाख को पार कर सकती है.
ये लोग वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं नाम
नए नियमों के मुताबिक 1 अक्टूबर 2023 में जिनकी उम्र 18 साल होगी, वह सभी आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान कर सकेंगे. इसके लिए अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन करना होगा. इसके लिए इच्छुक घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं. कुछ समय पहले तक 1 जनवरी तक 18 साल की उम्र पूरी होने पर ही वोटर लिस्ट में नाम जुड़ता था लेकिन 1 जनवरी के साथ 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 साल की उम्र पूरी करने पर हर साल मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकेंगे. इस साल मतदाता सूची में नाम रजिस्टर करवाने के लिए 1 अक्टूबर 2023 तक नाम के लोग रजिस्टर कर सकते हैं.
उदयपुर की यह है विधानसभा
राजस्थान में दो सौ विधानसभा सीटे हैं. बहुमत का आंकड़ा पार करने के लिए किसी भी पार्टी को 101 सीटों पर जीत दर्ज करना लाजमी है. जबकि प्रदेश के उदयपरु में कुल 8 विधानसभा सीटें है. जिसमें उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, वल्लभनगर, खेरवाड़ा, सलूंबर, झाड़ोल, गोगुंदा, मावली विधानसभा उदयपुर जिले में हैं.
ये भी पढ़ें: Bharatpur: मणिपुर की घटना को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन