Rajasthan Elections: BSP ने 3 सीटों पर किया उम्मीदवारों का एलान, क्या मायवती बढ़ाएंगी CM गहलोत की मुश्किलें?
राजस्थान में चुनावी सरगर्मी तेज है. मायावती ने गुरुवार को 3 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. बीएसपी ने इन तीन सीटों पर ही अभी क्यों एलान किया है, जानें इन सीटों का चुनावी गणित?
Rajasthan Elections 2023: इस साल के आखिर में राजस्थान में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान में सबसे पहले 3 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान गुरुवार को किया. मायावती ने धौलपुर, नदबई और नगर विधानसभा सीट के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीएसपी को 6 सीटों पर जीत मिली थी. सवाल यह उठता है कि बीएसपी ने इन तीन सीटों पर ही अभी उम्मीदवारों के नामों का क्यों एलान किया है. एक बार इन सीटों के सियासी समीकरण पर एक नजर डालते हैं.
नगर विधानसभा सीट: राजस्थान के भरतपुर जिले की ये सीट भी कमाल है इस सीट पर बुआ और भतीजे की जंग हुई थी 2018 में जिसमें मायावती ने बाजी मारी थी.जबकि अखिलेश की समाजवादी पार्टी को 25 हजार से अधिक वोटो से हार मिली थी. बीएसपी के वाजिब अली ने सपा के नेम सिंह को हराया था. बीजेपी तीसरे और कांग्रेस चौथे नंबर पर रही थी. बाद में वाजिब ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था.
2013 में ये सीट बीजेपी की अनीता ने जीती थी वाजिब अली दूसरे नंबर पर थे. एनपीईपी पार्टी से लड़े थे सपा तीसरे नंबर पर और बीएसपी चौथे नंबर पर थी.2008 में भी सीट बीजेपी की अनीता ने जीती थी. इस बार लड़ाई कांग्रेस के साथ थी लेकिन बीएसपी को भी 17 हजार से ज्यादा वोट मिले थे.2003 में भी बीजेपी ने जीती थी लेकिन बीएसपी दूसरे नंबर पर थी
नदबई विधानसभा सीट: इस सीट पर बीएसपी ही है, जो पिछले तीन चुनावों में बीजेपी को टक्कर देती रही है और 2018 में जीत दर्ज की.इस सीट से बीएसपी ने जोगिंदर सिंह अवाना को 2018 में अपना उम्मीदवार बनाया था जिन्होंने बीजेपी के कृष्णेंद्रा कौर को तकरीबन 4 हजार वोटो से हराया था जबकि कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही थी.बाद में अवाना ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. इस सीट पर बीएसपी की मौजूदगी हमेशा से बनी हुई थी.
2013 में इस सीट पर बीएसपी के धनश्याम बीजेपी के कृष्णेंद्रा कौर से हार गए थे.इस बार भी कांग्रेस तीसरे नंबर पर थी, बीएसपी को तकरीबन 47 हजार वोट मिले थे, 2008 में भी बीएसपी इस सीट पर दूसरे नंबर पर थी बीसएसपी को तकरीबन 40 हजार वोट मिले थे, कांग्रेस इस बार भी तीसरे नंबर पर थी.
वहीं धौलपुर विधानसभा सीट पर भी बीएसपी की लगातार मौजूद रही है.