Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) अभी रणनीति बना रही हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party)  ने दोनों पार्टियों से आगे निकल कर अपने पांच प्रत्याशी घोषित भी कर दिए हैं. भरतपुर जिले में विधानसभा की सात सीटें हैं. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने इनमें से दो विधानसभा सीटों नगर और नदबई पर जीत हासिल की थी. बहुजन समाज पार्टी ने अब नगर और नदबई विधानसभा सीट पर नए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. 


कौन हैं खुर्शीद अहमद


नगर विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने खुर्शीद अहमद को अपना प्रत्याशी बनाया है. खुर्शीद अहमद पहले भी तीन बार नगर विधानसभा सीट पर जनता दल (सेक्युलर) और लोक जनशक्ति पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं.


नगर विधानसभा सीट पर मतदाता


नगर विधानसभा सीट पर जातीय समीकरण ज्यादा हावी रहते हैं. नगर विधानसभा क्षेत्र में जातिगत आंकड़ों के हिसाब से सबसे ज्यादा मुस्लिम मतदाता हैं. नगर विधानसभा क्षेत्र में करीब 50 हजार मतदाता मुस्लिम हैं. दूसरे नंबर पर गुर्जर मतदाता आते हैं. इस सीट पर गुर्जर मतदाता लगभग 46 हजार हैं. तीसरे नंबर पर जाट मतदाता आते हैं. जाट मतदाताओं की संख्या करीब 40 हजार हैं. वहीं अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या लगभाग 35 हजार है. वर्ष 2018 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के वाजिब अली चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. उन्होंने भी अन्य बसपा विधायकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया था. इस बार बहुजन समाज पार्टी ने खुर्शीद अहमद को अपना प्रत्याशी बनाया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या खुर्शीद अहमद भी वजिब अली की तरह जीत का परचम फहरा पाएंगे.  


नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस गुर्जर को अपना प्रत्याशी बनाते आए हैं. वर्ष 2018 के चुनाव में वाजिब अली ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. दूसरे नंबर पर रहे थे जाट नेता जमीन से जुड़े किसान नेता नेम सिंह फौजदार. नेम सिंह फौजदार को जमीन से जुड़ा नेता माना जाता है. फौजदार ने 2018 का चुनाव समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा था. फौजदार अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. वो बीजेपी से नगर विधानसभा पर चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रहे हैं. फौजदार ने 2013 का विधानसभा चुनाव भी नगर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में वो तीसरे नंबर पर थे. बीजेपी से दो बार लगातार विधायक रहीं अनीता सिंह 2018 के चुनाव में तीसरे नंबर पर रही थीं. 


क्या इस बार होगी कांटे की लड़ाई  
इस बार नगर विधानसभा सीट पर विधानसभा के चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस अपना प्रत्याशी वाजिब अली को बनाएगी. बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी खुर्शीद अहमद भी मुस्लिम समाज से और वाजिब अली भी मुस्लिम समाज से आते हैं. अब बीजेपी अपना प्रत्याशी किसको बनाती है यह देखने वाली बात होगी. इस बार नगर विधानसभा सीट पर चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया का सीएम अशोक गहलोत पर बड़ा हमला, ओबीसी आरक्षण को लेकर उठाए ये सवाल